पाक क्रिकेटर हसन ने खुद बताया कब करेंगे भारतीय लड़की से निकाह, शादी के बाद इस शहर में बसने का है प्लान

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने शुक्रवार को कहा कि वह 20 अगस्त को दुबई में शामिया आरजू से निकाह कर रहे हैं।

By भाषा | Updated: August 2, 2019 23:16 IST

Open in App
ठळक मुद्देहसन अली 20 अगस्त को दुबई में शामिया आरजू से निकाह करेंगे।दुबई में बसी शामिया एमिरेट्स एयरलाइन्स में फ्लाइट इंजीनियर हैं।हसन ने अपने गृहनगर गुजरानवाला में प्रेस कांफ्रेंस कर शादी का ऐलान किया।

कराची, दो अगस्त। भारतीय मूल की युवती से शादी को लेकर चल रही अटकलबाजियों को खत्म करते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने शुक्रवार को कहा कि वह 20 अगस्त को दुबई में शामिया आरजू से निकाह कर रहे हैं। दुबई में बसी शामिया एमिरेट्स एयरलाइन्स में फ्लाइट इंजीनियर हैं, जबकि उनके परिवार के सदस्य नई दिल्ली में रहते हैं।

हसन ने अपने गृहनगर गुजरानवाला में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमारे परिवार सादा समारोह कराना चाहते थे, लेकिन अब मीडिया में इसकी खबरें आ गई हैं तो मैंने इसे आधिकारिक करने का फैसला किया, ताकि मेरी शादी को लेकर कोई अटकलबाजी नहीं हो।’’

शामिया शादी के बाद गुजरानवाला में ही बस जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा निकाह 20 अगस्त को तय हुआ है जबकि रूखसती तीन महीने बाद होगी और शादी के बाद हमारी योजना गुजरानवाला में ही रहने की है।’’

शामिया ने मानव रचना विश्वविद्यालय से एयरोनाटिक्स की डिग्री ली है और उन्होंने इंग्लैंड में भी पढ़ाई की है। हसन ने कहा, ‘‘मैं काले और लाल रंग का शेरवानी सूट पहनूंगा, जबकि वह भारतीय परिधान पहनेंगी।’’

हसन ने कहा कि वह एक साल पहले दुबई में शामिया से मिले थे और उस मुलाकात के बाद उनकी मित्रता गहरी होती गई। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘मैंने अपनी पसंद का इजहार पहले किया और उन्हें प्रस्ताव दिया जिसके बाद हमारे परिवारों ने जिम्मेदारी ली।’’

हसन पाकिस्तान के चौथे क्रिकेटर हैं जो भारतीय बाला से परिणय सूत्र में बंधेंगे। उनसे पहले जहीर अब्बास, मोहसिन खान और शोएब मलिक भी भारतीय मूल की लड़की से शादी कर चुके हैं। मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अप्रैल 2010 में निकाह किया था, जिनका एक बेटा है। पूर्व कप्तान जहीर अब्बास भारतीय लड़की से शादी करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी थे।

टॅग्स :हसन अलीपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या