अपने गृहनगर में हुए स्वागत से अति आनंदित, बेहद हैरान: टी नटराजन

By भाषा | Updated: February 2, 2021 19:32 IST

Open in App

नयी दिल्ली, दो फरवरी भारत के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने मंगलवार को कहा कि आस्ट्रेलिया में प्रभावी प्रदर्शन के बाद अपने पैतृक गांव लैटने पर हुए स्वागत से वह ‘अति आनंदित और बेहद हैरान’ थे।

गांव में हीरा जैसा स्वागत होने के कई दिन बाद नटराजन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मेरे गृहनगर चिनप्पमपट्टी में हुए स्वागत से मैं खुश था, अति आनंदित और बेहद हैरान। प्यार और समर्थन के लिए आभार।’’

नटराजन को मिलने के लिए तमिलनाडु के सलेम जिले के सिनाप्पमपट्टी की सड़कों पर हजारों लोग मौजूद थे।

इस दौरान नटराजन को रथ पर भी बैठाया गया जिसे सजे-धजे घोड़े खींच रहे थे जबकि इस दौरान लोग पटाखे भी बजा रहे थे।

नटराज नेट गेंदबाज के रूप में आस्ट्रेलिया गए थे लेकिन इसके बाद वह एक ही दौरे पर तीनों प्रारूपों में पदार्पण करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या