World Cup: 8 साल पहले आज ही के दिन टीम इंडिया बनी थी वर्ल्ड चैंपियन, खत्म हुआ था 28 साल का सूखा

भारतीय क्रिकेट टीम ने आज ही के दिन 8 साल पहले यानि 2 अप्रैल 2011 को आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

By सुमित राय | Published: April 02, 2019 7:22 PM

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम ने आज ही के दिन 8 साल पहले यानि 2 अप्रैल 2011 को आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने 2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने महेला जयवर्धने की 103 रनों की पारी की बदौलत 275 रन बनाए थे और भारत को 276 का लक्ष्य दिया था। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी और उसने 31 रन पर सचिन व सहवाग के रूप में दो विकेट खो दिए थे।

सचिन सहवाग के आउट होने के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। इसके बाद 22वें ओवर में कोहली भी आउट हो गए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए धोनी ने गंभीर के साथ मिलकर 109 रनों की पार्टनरशिप की। गंभीर 97 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद धोनी ने युवी के साथ मोर्चा संभाला और नाबाद 54 रनों की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को विश्व विजेता बना दिया। युवी 24 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि धोनी ने 79 गेंदों में 8 फोर और 2 सिक्स की मदद से 91 रन बनाकर नाबाद लौटे।

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए विजयी छक्का कप्तान धोनी ने लगाया था, जिसे शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूल पाए। दरअसल, टीम इंडिया को जीत के लिए 11 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे, तब धोनी ने शानदार छक्का लगाकार कप को भारत के नाम कर दिया था।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपबीसीसीआईटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या