ब्रायन लारा ने आज ही के दिन खेली थी 501* रन की तूफानी पारी, 24 साल बाद भी नहीं टूटा रिकॉर्ड

Brian Lara: ब्रायन लारा ने आज ही के दिन 1994 में खेली थी प्रथम श्रेणी क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 6, 2018 18:56 IST

Open in App

नई दिल्ली, 06 जून: टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अभी भी वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम दर्ज है। लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन की नाबाद पारी खेलते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था। 

यही नहीं लारा ने आज ही के दिन, यानी कि 6 जून 1994 को 501 रन की नाबाद पारी खेली थी, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी है, ये रिकॉर्ड 24 साल बाद आज भी कायम है। लारा ने ये रिकॉर्ड तोड़ पारी इंग्लैंड के खिलाफ 375 रन की लाजवाब टेस्ट पारी खेलने के दो महीने बाद खेली थी।

लारा ने ये पारी 6 जून 1994 को इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में डरहम के लिए वारविकशायर के खिलाफ खेलते हुए एजबेस्टन में खेली थी। अपने 501 रन की पारी के साथ ही लारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी के हनीफ मोहम्मद के 499 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा था। 

लारा ने अपनी 427 गेंदों की पारी में 474 मिनट क्रीज पर बिताते हुए 62 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 501 रन की नाबाद पारी खेली थी। लारा की इस जोरदार पारी की बदौलत वारविकशर ने डरहम की 556/8 (पारी घोषित) के स्कोर के जवाब में 810/4 (पारी घोषित) का स्कोर खड़ा किया था। 

लारा सौभाग्यशाली रहे कि वह इतनी बड़ी पारी खेल सके क्योंकि उन्हें दो बार जीवनदान मिला था। एक बार जब वह 12 के स्कोर पर थे तो बोल्ड हो गए थे लेकिन वह गेंद नो बॉल निकली। इसके बाद 16 के स्कोर पर उनका कैट छूटा। 

टॅग्स :ब्रायन लाराआईसीसीक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या