14 जुलाई: तनाव में आ चुकी थीं दोनों टीमें, सुपर ओवर से पहले बेन स्टोक्स ने लिया ‘सिगरेट ब्रेक’

इंग्लैंड ने विश्व कप-2019 के फाइनल मैच में बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया था...

By भाषा | Published: July 14, 2020 12:24 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने जीता था विश्व कप-2019 का खिताब।बेन स्टोक्स रहे थे मैच के हीरो।किताब में बेन स्टोक्स को लेकर बड़ा खुलासा।

इंग्लैंड की विश्व कप जीत से संबंधित एक नयी किताब में बताया गया है कि स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में सुपर ओवर से पहले खुद को तनावमुक्त करने के लिये ‘सिगरेट ब्रेक’ लिया था।

सुपर ओवर में भी बराबरी पर रहा फाइनल मैच

इंग्लैंड ने ठीक एक साल पहले न्यूजीलैंड को विवादास्पद बाउंड्री की गिनती के आधार पर हराकर पहली बार विश्व कप जीता था। फाइनल मैच टाई रहा था और इसके बाद सुपर ओवर भी बराबरी पर छूटा था।

किताब में हुआ बड़ा खुलासा

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के एक साल पूरे होने पर एक किताब ‘'मॉर्गन मेन: द इनसाइड स्टोरी ऑफ़ इंग्लैंड राइज़ ऑफ़ क्रिकेट वर्ल्ड कप ह्यूमिलीऐशन टु ग्लोरी’ में खुलासा किया गया है कि लॉर्ड्स में उस दिन स्टोक्स कैसे दबाव में थे।

निक हॉल्ट और स्टीव जेम्स द्वारा लिखी गयी किताब के कुछ अंश स्टफ.सीओ.एनजेड में प्रकाशित हुए हैं जिसके अनुसार, ‘‘सुपर ओवर से पहले 27,000 हजार दर्शकों से भरे स्टेडियम में और हर तरफ लगी कैमरों की नजर के बीच एकांत ढूंढना मुश्किल था।’’

बेन स्टोक्स इस ऐतिहासिक मैच के हीरो रहे थे।" title="बेन स्टोक्स इस ऐतिहासिक मैच के हीरो रहे थे।"/>
बेन स्टोक्स इस ऐतिहासिक मैच के हीरो रहे थे।

इसमें कहा गया है, ‘‘लेकिन बेन स्टोक्स कई बार लार्ड्स में खेल चुका था और इसके चप्पे चप्पे से वाकिफ था। जब इयोन मोर्गन इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में तनाव कम करने की कोशिश कर रहे थे और रणनीति तैयार करने में लगे थे तो तब स्टोक्स ने अपने लिये शांति के कुछ पल निकाले।’’

किताब के अनुसार, ‘‘वह धूल और पसीने से लथपथ था। उसने तनाव भरे क्षणों में दो घंटे 27 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। स्टोक्स ने क्या किया। वह वापस इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में गया और शॉवर लेने के लिये चला गया। वहां उसने सिगरेट जलायी और कुछ मिनट शांति से बिताये।’’

इंग्लैंड ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार साल 2019 में विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया था।

मैन ऑफ द मैच चुने गए थे स्टोक्स

बेन स्टोक्स को उनकी नाबाद 84 रन की पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने सुपर ओवर में भी आठ रन बनाये थे जिससे इंग्लैंड यादगार जीत दर्ज करने में सफल रहा।

टॅग्स :बेन स्टोक्सइंग्लैंड क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या