Finn Allen NZ vs Pak 2024: रिकॉर्ड 16 छक्के, जजई के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी, शाहिद, जमान, रउफ, नवाज और वसीम को एलेन ने तोड़ा, 62 गेंद और 137 रन

New Zealand vs Pakistan, 3rd T20I 2024: फिन एलेन ने 62 गेंदों पर रिकॉर्ड 16 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए. जिससे न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 45 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बनाई।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 17, 2024 11:25 AM2024-01-17T11:25:47+5:302024-01-17T11:29:09+5:30

Finn Allen 16 sixes New Zealand vs Pakistan, 3rd T20I 2024 Finn Allen 62 balls 137 runs 16 six 5 fours Hazratullah Zazai's world record equaled Shahid Afridi, Zaman Khan, Haris Rauf, Mohammad Nawaz and Wasim Jr thrashed broken by Allen | Finn Allen NZ vs Pak 2024: रिकॉर्ड 16 छक्के, जजई के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी, शाहिद, जमान, रउफ, नवाज और वसीम को एलेन ने तोड़ा, 62 गेंद और 137 रन

file photo

googleNewsNext
Highlightsफिन एलेन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। फिन एलेन ने मैदान में छक्कों की बरसात कर दी।शाहिद अफरीदी, जमान खान, हारिस राउफ, मोहम्मद नवाज और वसीम जूनियर को कूटा। 

New Zealand vs Pakistan, 3rd T20I 2024: न्यूजीलैंड ने बुधवार को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 45 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। फिन एलेन ने मैदान में छक्कों की बरसात कर दी। फिन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

फिन ने शाहिद अफरीदी, जमान खान, हारिस राउफ, मोहम्मद नवाज और वसीम जूनियर को कूटा। फिन बुधवार को डुनेडिन में तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 62 गेंदों में 137 रन बनाए, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। सलामी बल्लेबाज ने 16 छक्के लगाए, जो पुरुषों की टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक पारी में संयुक्त रूप से सबसे अधिक है।

न्यूजीलैंड ने यूनिवर्सिटी ओवल में 224-7 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान 179-7 रन ही बना सका, जिसमें बाबर आजम (58) का सीरीज का तीसरा अर्धशतक भी शामिल है, जिससे न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली। फिन ने हारिस राउफ को जमकर कूटा। तेज गेंदबाज के दूसरे ओवर में तीन छक्कों सहित 28 रन लुटाए, जिससे उन्हें आक्रमण से बाहर कर दिया गया।

एलेन ने किसी एक टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में 16 छक्के लगाने के अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ई के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने इस बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम के नाम पर था जिन्होंने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन की पारी खेली थी।

हज़रतुल्लाह ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 162 रन बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। एलेन की धुआंधार पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर 7 विकेट पर 224 रन बनाए।

एलेन के अलावा टिम सीफर्ट (31) और ग्लेन फिलिप्स (19) ही दोहरे अंक में पहुंचे। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 7 विकेट पर 179 रन ही बना पाई। पाकिस्तान पहले दो मैच में भी लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा था। उसे पहले मैच में 46 रन और दूसरे मैच में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान के लिए यही अच्छी बात रही कि बाबर आजम ने सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 58 रन बनाए और वह 16वें ओवर में पवेलियन लौटे। पाकिस्तान ने अपने पिछले आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज की है।

 

Open in app