T20 मैच में इस गेंदबाज ने महज 15 रन देकर झटके 5 विकेट, 64 रन पर सिमट गई विपक्षी टीम

Oman vs Nepal: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम 11 ओवरों में सिर्फ 64 रन पर सिमट गई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 10, 2019 18:56 IST2019-10-10T18:56:17+5:302019-10-10T18:56:17+5:30

Oman T20I Series 2019, Oman vs Nepal, 10th T20I: Oman won by 6 wkts | T20 मैच में इस गेंदबाज ने महज 15 रन देकर झटके 5 विकेट, 64 रन पर सिमट गई विपक्षी टीम

T20 मैच में इस गेंदबाज ने महज 15 रन देकर झटके 5 विकेट, 64 रन पर सिमट गई विपक्षी टीम

ओमान और नेपाल के बीच ओमान टी20 सीरीज-2019 में 10 अक्टूबर को टी20 का 10वां मुकाबला खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने नेपाल को 6 विकेट से मात दी। इस दौरान ओमान के गेंदबाज आमिर कलीम ने 4 ओवर में महज 15 रन देकर 5 विकेट झटके।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम 11 ओवरों में सिर्फ 64 रन पर सिमट गई। टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान पांडे 2 और कप्तान पारस खड़का 5 रन बनाकर चलते बने। नेपाल की ओर से आरिफ शेख (20) और दीपेंद्र सिंह (11) ने ही दहाई के आंकड़े को छुआ।

नेपाल की ओर से पूरी पारी में 7 चौके और 1 छक्का ही देखने को मिला। आमिर कलीम के 'पंजे' के अलावा बिलाल खान को 2, जबकि मोहम्मद नदीम और खावर अली को 1-1 सफलता हाथ लगी।

आसान टारगेट का पीछा करते हुए ओमान की भी शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज अकीब इलियास बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं खावर अली भी 9 ही रन बना सके। 

ओमान ने 27 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से सूरज कुमार ने खूंटा जमाए रखा। इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 30 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेल टीम को 11.5 ओवर में ही जीत दिला दी। नेपाल की तरफ से करण केसी को 2, जबकि संदीप लामिछाने और सोमपाल कामी को 1-1 विकेट हाथ लगा।

Open in app