18 साल के इस बल्लेबाज ने एक मैच में लगाये इतने छक्के कि रोहित-गेल जैसे खिलाड़ी छूटे पीछे

ओलिवर डेविस ने मैच के 40वें ओवर में ऑफ-स्पिनर जैक जेम्स की गेंद पर 6 छक्के लगाते हुए 36 रन बटोरे।

By विनीत कुमार | Published: December 03, 2018 4:35 PM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा, गेल और डिविलियर्स के नाम मैच में 16 छक्कों का रिकॉर्ड ओलिवर डेविस ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में जड़ा धमाकेदार दोहरा शतक

नई दिल्ली: सिडनी के 18 साल के खिलाड़ी ओलिवर डेविस ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 नेशनल चैम्पियनशिप के पहले ही दिन दोहरा शतक लगाकर चर्चा में आ गये हैं। ऐडिलेड में खेले गए इस मैच में ओलिवर की पारी की खास बात ये भी रही कि उन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्के भी लगाए। 

न्यू साउथ वेल्स मेट्रो की ओर से खेलते हुए ओलिवर ने नॉर्दर्न टेरिटरी के खिलाफ ग्लैंडोर ओवल मैदान पर अपनी पारी में 17 छक्के जड़े। ओलिवर ने अपनी पारी में 115 गेंदों पर 207 रन बनाये। वनडे इंटरनेशनल में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के नाम है। इन तीनों बल्लेबाजों ने 16 छक्के जमाये हैं।

शॉन मार्श को अपना आदर्श मानने वाले ओलिवर ने 74 गेंदों पर पर पहले शतक ठोका और फिर अगले 100 रन केवल 39 गेंदों पर ठोक दिये। इस दौरान ओलिवर ने मैच के 40वें ओवर में ऑफ-स्पिनर जैक जेम्स की गेंद पर 6 छक्के लगाते हुए 36 रन बटोरे। ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 चैम्पियनशिप में एक ओवर में यह सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

ओलिवर ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके भी लगाए। दूसरे विकेट के लिए ओलिवर ने सैमुअल फैनिंग (99 गेंदों पर 109) के साथ दूसरे विकेट के लिए 271 रनों की साझेदारी की और टीम ने 50 ओवरों में 4 विकेट पर 406 रन बना दिये। जवाब में नॉर्दर्न की टीम 238 रनों पर सिमट गई और उसे 168 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

डबल सेंचुरी लगाने के बाद ओलिवर ने कहा, 'पहले दो गेंदों पर छक्के लगाने के बाद ये मेरे दिमाग में था और मैं ज्यादा प्रहार करना चाहता था और ऐसा हो गया।' 

टॅग्स :क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या