जो रूट के दोहरे शतक से मजबूत स्थिति में इंग्लैंड, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट गंवाकर बनाए 96 रन

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियम्सन 37 और रॉस टेलर 31 रन बनाकर खेल रहे थे।

By सुमित राय | Published: December 02, 2019 12:03 PM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट विकेट गंवाकर 96 रन बना लिए थे।जो रूट के दोहरे शतक से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 476 रन बनाए थे।टॉस जीतकर बॉलिंग करते हुए इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 375 रनों पर रोक दिया था।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट विकेट गंवाकर 96 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड की टीम अब भी इंग्लैंड के स्कोर से 5 रन पीछे है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियम्सन 37 और रॉस टेलर 31 रन बनाकर खेल रहे थे।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड को टॉम लाथम (105) की शतक के बावजूद पहली पारी में 375 रनों पर रोक दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में जो रूट (226) के दोहरे शतक और रोरी बर्न्स (101) के शतक की मदद से 476 रनों का स्कोर बनाकर 101 रनों की बढ़त हासिल की।

पहली पारी में 101 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने 28 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। पारी के दूसरे ओवर में सैम कर्रन ने जीत रावल को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस वोक्स ने टॉम लाथम (18) को जो रूट के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया।

दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए रॉस टेलर ने कप्तान केन विलियम्सन के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 68 रनों की साझेदारी कर ली है। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम अभी भी इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए 476 रनों से 5 रन पीछे है।

टॅग्स :जो रूटइंग्लैंड क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमकेन विलियम्सनरॉस टेलरस्टुअर्ट ब्रॉड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या