NZ vs BAN: पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 44 रन से हराया, यंग का शतक, लाथम ने जड़ी फिफ्टी

डकवर्थ लुईस पद्धति से बांग्लादेश को जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य मिला लेकिन मेहमान टीम 30 ओवर में नौ विकेट पर 200 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज जोश क्लार्कसन ने पदार्पण में 24 रन देकर दो विकेट झटके।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 17, 2023 02:37 PM2023-12-17T14:37:06+5:302023-12-17T14:38:40+5:30

NZ vs BAN ODI New Zealand defeated Bangladesh by 44 runs Young scored century, Latham hit fifty | NZ vs BAN: पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 44 रन से हराया, यंग का शतक, लाथम ने जड़ी फिफ्टी

विल यंग के 105 रन, न्यूजीलैंड को 44 रन से विजय मिली

googleNewsNext
Highlightsपहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से विजय मिलीयंग के शतक और लाथम के अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 44 रन से हरायायंग और लाथम ने तीसरे विकेट के लिए 176 रन की भागीदारी निभायी

New Zealand vs Bangladesh: विल यंग के 105 रन और टॉम लाथम के 92 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने रविवार को डुनेडिन में खेले गए वनडे मुकाबले में जीत दर्ज की। बांग्लादेश के खिलाफ बारिश के कारण 30-30 ओवर के किये गये पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से विजय मिली। 

यंग और लाथम ने तीसरे विकेट के लिए ऐसे समय में 176 रन की भागीदारी निभायी जब टीम ने अपने दो विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिये थे। यह साझेदारी न्यूजीलैंड की पारी के लिए अहम साबित हुई और टीम ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सात विकेट पर 239 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने पहले ही ओवर में विश्व कप में टीम के स्टार रहे रचिन रविंद्र और अनुभवी हेनरी निकोल्स के विकेट खो दिये जो खाता भी नहीं खोल सके। 

बारिश के कारण डकवर्थ लुईस पद्धति से बांग्लादेश को जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य मिला लेकिन मेहमान टीम 30 ओवर में नौ विकेट पर 200 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज जोश क्लार्कसन ने पदार्पण में 24 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा एडम मिल्ने और ईश सोढ़ी ने दो दो विकेट चटकाये। अनामुल हक ने 39 गेंद में 43 रन और अफीफ हुसैन ने 28 गेंद में 38 रन बनाये जिससे एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश लक्ष्य तक पहुंच जाएगा। लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अहम क्षणों में विकेट हासिल किये। 

यंग और लाथम की भागीदारी अहम थी जिसके दौरान दो बार बारिश की बाधा पड़ी जिससे न्यूजीलैंड की पारी के ओवरों को कम करना पड़ा। मैच एक घंटा देर से शुरू हुआ था जिससे इसे तब 46-46 ओवर का कर दिया गया था। फिर 13.5 ओवर के बाद आयी बारिश के कारण इसे 40 ओवर का कर दिया गया तब टीम का स्कोर दो विकेट पर 63 रन था। दूसरी बार जब बारिश आयी तक टीम ने 19 ओवर में दो विकेट पर 108 रन बना लिये थे जिससे इसे 30-30 ओवर का कर दिया गया। 

लाथम ने 58 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। यंग ने 61 गेंद में पचासा पूरा किया और बारिश के कारण दूसरे ब्रेक के बाद बल्लेबाजी में तेजी दिखायी और लाथम से आगे निकल गये। यंग ने अंतिम ओवर में रन आउट होने से पहले पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाये। लाथम ने अपना 24वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और पारी के दौरान नौ चौके और तीन छक्के जड़े। लाथम के आउट होने के बाद मार्क चैपमैन ने 11 गेंद दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाये। श्रृंखला का दूसरा मैच बुधवार को नेल्सन में और अंतिम मैच शनिवार को नेपियर में खेला जायेगा। 

Open in app