टी-10 लीग में इस 22 वर्षीय खिलाड़ी का धमाका, महज 22 गेंदों में जड़ दिए इतने रन, फिर भी हार गई टीम

NW vs DEG, 18th Match, Super League, T10 League 2021, Highlights: पाकिस्तान के 22 साल के खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से टी-10 लीग में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। हालांकि, इस युवा खिलाड़ी की विस्फोटक पारी टीम के काम नहीं आ सकी।

By अमित कुमार | Published: February 03, 2021 1:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देनॉर्दन वॉरियर्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 3 रन से हराया।डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए आजम खान ने ताबड़तोड़ पारी खेली।रोवमैन पॉवेल की दमदार बल्लेबाजी के दम पर नॉर्दन वॉरियर्स ने जीता मैच।

Northern Warriors vs Deccan Gladiators, 18th Match, Super League Highlights: अबुधाबी टी 10 लीग में बल्लेबाजों द्वारा लगातार आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिल रही है। एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में नार्दर्न वॉरियर्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को महज तीन रनों से हरा दिया। डेक्कन ग्लैडिएटर्स की हार को टालने के लिए पाकिस्तान के 22 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान ने भरपूर कोशिश की। लेकिन वो सफल नहीं हो सके और टीम 3 रन से पीछे रह गई। 

आजम खान ने सिर्फ 22 गेंदों पर 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के लगाए। लेकिन निकलोस पूरन की टीम के खिलाफ उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। निकोलस पूरन कप्तानी वाली नार्दर्न वॉरियर्स ने कैरेबियाई ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल की दमदार बल्लेबाजी के दम पर मैच को अपने नाम किया। 

रोवमैन पॉवेल ने 23 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए थे। नार्दर्न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए थे। जिसके जवाब में डेक्कन ग्लैडिएटर्स 10 ओवर में 140 रन ही बना सकी। इससे पहले खेले गए मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स को नॉर्दन वॉरियर्स ने हराया था। जिसमें निकोलस पूरन के दम पर वॉरियर्स ने 30 रन से जीत दर्ज की। 

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दन वॉरियर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए। वसीम मोहम्मद 12 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद लिंडन सिमंस ने निकोलस पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 122 रन जुटाए। टारगेट का पीछा करते हुए टाइगर्स निर्धारित ओवरों में 132/3 से आगे नहीं बढ़ सकी।

टॅग्स :टी20 लीगक्रिकेटपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या