नार्दर्न वारियर्स और कलंदर्स की आसान जीत

By भाषा | Updated: January 31, 2021 12:24 IST

Open in App

अबुधाबी, 31 जनवरी कप्तान निकोलस पूरण के तूफानी अर्धशतक और वायने पर्नेल की शानदार गेंदबाजी से नार्दर्न वारियर्स ने अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली बुल्स को 32 रन से हराया।

नार्दर्न वारियर्स ने पूरण के 21 गेंदों पर 54 रन तथा रोवमैन पावेल (आठ गेंदों पर नाबाद 24) और फैबियन एलन (10 गेंदों पर नाबाद 28) के उपयोगी योगदान से निर्धारित 10 ओवर में तीन विकेट पर 137 रन बनाये।

इसके जवाब में दिल्ली बुल्स की टीम सात विकेट पर 105 रन ही बना पायी। उसकी तरफ से रवि बोपारा ने 15 गेंदों पर 36 रन बनाये। वारियर्स की तरफ वायने पर्नेल ने 15 रन देकर तीन और रेयाड एमरिट ने 25 रन देकर दो विकेट लिये।

एक अन्य मैच में शाहिद अफरीदी की शानदार गेंदबाजी की मदद से कलंदर्स ने टीम अबुधाबी को नौ विकेट से पराजित किया।

टीम अबुधाबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 100 रन बनाये। उसकी तरफ से जो क्लार्क ने 34 रन बनाये। अफरीदी ने 16 रन देकर दो विकेट लिये।

कलंदर्स की टीम ने 8.2 ओवर में एक विकेट पर 104 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसकी तरफ से टॉम बैंटन ने 30, शार्जील खान ने नाबाद 40 और कप्तान सोहेल अख्तर ने नाबाद 27 रन बनाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या