टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य पर कब तक होगा फैसला? न्यूजीलैंड क्रिकेट के CEO ने दिया जवाब

New Zealand Cricket CEO: कोरोना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर कब तक फैसला हो सकता है, इस बारे में न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ ने खुलासा किया है

By भाषा | Updated: April 23, 2020 17:32 IST2020-04-23T17:32:47+5:302020-04-23T17:32:47+5:30

No decision on fate of T20 world cup till july, says New Zealand Cricket CEO David White | टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य पर कब तक होगा फैसला? न्यूजीलैंड क्रिकेट के CEO ने दिया जवाब

कोरोना संकट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर मंडराया खतरा

Highlightsफरवरी में न्यूजीलैंड में महिला विश्व कप होना है आयोजित, जो किवी देश के लिए काफी अहम है टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होना है

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण टी20 विश्व कप स्थगित करने को लेकर कोई भी फैसला जुलाई से पहले नहीं लिया जायेगा । कोरोना महामारी के कारण 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं।

वाइट ने पत्रकारों से एक कांफ्रेंस कॉल में कहा,‘‘आपात योजना बनाई जा रही है और काफी बातचीत हो रही है लेकिन कोई फैसला नहीं होगा। कोई भी फैसला जुलाई में लिया जायेगा।’’

आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की समिति की बैठक में कोरोना संकट के आर्थिक प्रभावों और टी20 विश्व कप समेत आईसीसी के वैश्विक टूर्नामेंटों को लेकर आपात योजना पर चर्चा की जायेगी। फरवरी में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप के बारे में पूछने पर वाइट ने कहा ,‘‘उसके स्थगन पर कोई बात नहीं की गई। महिला विश्व कप न्यूजीलैंड के लिये काफी अहम है। उसे स्थगित करने पर बातचीत एजेंडे में भी नहीं थी।’’ 

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि कोरोना की वजह से टी20 वर्ल्ड कप दो से तीन महीने तक स्थगित किया जा सकता है।

Open in app