Nitish Kumar Reddy India vs Australia: स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाकर टेस्ट शतक?, बॉलर ने कहा, नीतिश रेड्डी के पास हर शॉट

Nitish Kumar Reddy India vs Australia: बोलैंड ने पहली बार रेड्डी को कैनबरा में भारत और प्रधानमंत्री एकादश के बीच गुलाबी गेंद के मैच के दौरान देखा था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2024 16:20 IST2024-12-28T16:19:20+5:302024-12-28T16:20:26+5:30

Nitish Kumar Reddy India vs Australia Test century hitting straight drive off Scott Boland bowler said Nitish Reddy every shot | Nitish Kumar Reddy India vs Australia: स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाकर टेस्ट शतक?, बॉलर ने कहा, नीतिश रेड्डी के पास हर शॉट

file photo

Highlights हम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।हां, निश्चित रूप से, वह वास्तव में अच्छा खेल रहा है।प्रधानमंत्री एकादश मैच और फिर कुछ टेस्ट मैच।

Nitish Kumar Reddy India vs Australia: स्कॉट बोलैंड की गेंद पर जब नीतिश रेड्डी स्ट्रेट ड्राइव लगाकर पहले टेस्ट शतक तक पहुंचे तो इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को भारत के युवा बल्लेबाज की काबिलियत का अंदाजा हो गया। रेड्डी ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 105 रन बना लिये जिससे भारत का पहली पारी में स्टंप तक स्कोर नौ विकेट पर 358 रन हो गया। इससे टीम के पास चौथा टेस्ट बचाने का मौका बन गया है। बोलैंड ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से, वह वास्तव में अच्छा खेल रहा है।

 

मध्यक्रम में निचले क्रम में खेलते हुए वह हम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। और वह अच्छा खेल रहा है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह वास्तव में अच्छा खेला। वह भारत का युवा खिलाड़ी है, जो गेंद को सही में अच्छी तरह से हिट करता है। ऐसा लगता है कि उसके पास लगभग हर शॉट है। ’’ बोलैंड ने पहली बार रेड्डी को कैनबरा में भारत और प्रधानमंत्री एकादश के बीच गुलाबी गेंद के मैच के दौरान देखा था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके खिलाफ ‘ए’ मैच खेला था, प्रधानमंत्री एकादश मैच और फिर कुछ टेस्ट मैच। आप देख सकते हैं कि वह मैदान में हर तरफ रन बना सकता है। ’’ बोलैंड ने कहा, ‘‘वह निश्चित रूप से बहुत अच्छा खिलाड़ी है और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है। वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। ’’

नीतिश रेड्डी इस पारी को हमेशा याद रखेंगे: वाशिंगटन

वाशिंगटन सुंदर ने नीतिश रेड्डी की शतकीय पारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह उन्हें मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति के तौर पर जानते हैं जिनके जीवन का फलसफा अपना 120 प्रतिशत देना है, फिर चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर। वाशिंगटन ने रेड्डी के शतक की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘एक अविश्वसनीय शतक।

मेरा मतलब है कि इस शतक के बारे में बहुत लंबे समय तक बात की जाएगी और इसे याद रखा जाएगा। ‘बॉक्सिंग डे’ शतक, मुझे लगता है कि वह इसे हमेशा याद रखेंगे। ’’ रेड्डी के नाबाद 105 रन और वाशिंगटन (50) के साथ आठवें विकेट के लिए उनकी 127 रन की साझेदारी से भारत एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन नौ विकेट पर 358 रन के स्कोर पर पहुंच गया।

वाशिंगटन ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘एक बात तो पक्की है। वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत है। मेरा मतलब है कि मैं उसे काफी वर्षों से जानता हूं। आज जिस तरह से उसने पारी खेली है, वह अद्भुत था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने सुनिश्चित किया कि वह खेल में उस चरण को चुनें जहां उसे लगता था कि वह कुछ बाउंड्री लगा सकता है।

वह इस बात से अवगत था कि स्थिति हमारे लिए कब थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो जाती है। ’’ वाशिंगटन ने सनराइजर्स हैदराबाद में रेड्डी को खेलते हुए देखा है और उनकी कार्यनीति से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नीतिश के बारे में एक बात यह है कि चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर, वह अपना 120 प्रतिशत देते हैं। यह जीवन के प्रति उनका दृष्टिकोण है, ऐसा नहीं है कि यह केवल क्रिकेट के प्रति है। मैंने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान देखा है और साथ ही उनकी काम करने का तरीका भी काफी करीब से देखा है। ’’

Open in app