टीम इंडिया ने मनीष पांडे (नाबाद 42) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 39) के बीच हुई 68 रन की साझेदारी की बदौलत कोलंबो के प्रेमादास स्टेडियम में खेले गए निदाहास ट्रॉफी टी20 ट्राई सीरीज के मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। इससे पहले टीम इंडिया को टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था और उसने बांग्लादेश को मात देकर सीरीज में पहली जीत दर्ज की थी। वहीं श्रीलंकाई टीम ने पहले मैच में टीम इंडिया को मात दी थी, लेकिन उसे अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था।
Nidahas Trophy T20, IND vs SL: लाइव अपडेट और स्कोर
- 153 रनों के स्कोर को टीम इंडिया ने 17.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ओर से मनीष पांडेय ने नाबाद 42 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली।
- 15 ओवर के बाद भारतीय टीम को स्कोर चार विकेट के नुकसान के 123 रन, क्रीज पर मनीष पांडेय (37) और दिनेश कार्तिक (15) मौजूद।
- 10 ओवर के बाद भारतीय टीम को स्कोर चार विकेट के नुकसान के 85 रन, क्रीज पर मनीष पांडेय (14) और दिनेश कार्तिक (0) मौजूद।
- 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल हुए हिट विकेट आउट। राहुल 17 गेंदों में एक चौके की मदद से 18 रन बनाकर हुए आउट।
- आठ ओवर के बाद भारतीय टीम को स्कोर तीन विकेट के नुकसान के 75 रन, क्रीज पर केएल राहुल (15) और मनीष पांडेय (7) मौजूद।
- सातवें की पांचवीं गेंद पर नुवान प्रदीप ने सुरेश रैना को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। सुरेश रैना 15 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए।
- चार ओवर के बाद भारतीय टीम को स्कोर दो विकेट के नुकसान के 30 रन, क्रीज पर केएल राहुल (3) और सुरेश रैना (3) मौजूद।
- चौथे ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन को अकीला धनंजय ने आउट कर भारत को दिया दूसरा झटका। शिखर धवन 10 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर हुए आउट।
- दो ओवर के बाद भारतीय टीम को स्कोर एक विकेट के नुकसान पर नुकसान के 13 रन, क्रीज पर शिखर धवन (1) और केएल राहुल (0) मौजूद।
- दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा को अकीला धनंजय ने आउट कर भारतीय टीम को दिया पहला झटका। रोहित शर्मा 7 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर हुए आउट।
- रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरू की भारतीय पारी, श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
श्रीलंकाई पारी
- भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 4 श्रीलंका बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, वहीं वॉशिंगटन सुंदर को दो सफलता हाथ लगी। जयदेव उनादकट, विजय शंकर और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
- 19 ओवर के बाद श्रीलंका ने बनाए 152 रन, टीम इंडिया को जीत के लिए 19 ओवर में 153 रनों का लक्ष्य। बारिश के कारण मैच को एक-एक ओवर घटाकर 19-19 ओवर का किया गया था।
- 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने दुश्मंथा चमीरा को जयदेव उनादकट के हाथों कैच कराकर भारत को दिलाई नौवीं सफलता। दुश्मंथा चमीरा खाता भी नहीं खोल पाए।
-19वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने दासुन शनाका को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर भारत को दिलाई आठवीं सफलता। दासुन शनाका 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर हुए आउट।
- 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर जयदेव उनादकट ने अकीला धनंजय को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को दिया सातवां झटका। अकीला धनंजय 11 गेंदों में 5 रन बनाकर हुए आउट।
- 15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 123 रन, क्रीज पर दासुन शनाका (2) और अकीला धनंजय (1) मौजूद।
- 15वें ओवर की पहली गेंद पर युजवेंद्र चहल ने कुशाल मेंडिस को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर भारत को दिलाई छठी सफलता। कुशाल मेंडिस 38 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए।
- 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने जीवन मेंडिस को बोल्ड कर भारतीय टीम को दिलाई पांचवीं सफलता।
- 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने थिसारा परेरा को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिलाई चौथी सफलता। थिसारा परेरा 6 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए।
- 11 ओवर की चौथी गेंद पर विजय शंकर ने उपुल थरंगा को बोल्ड कर भारत को दिलाई तीसरी सफलता। थरंगा 24 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए।
- 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 94 रन, क्रीज पर कुशाल मेंडिस (48) और उपुल थरंगा (20) मौजूद।
- 8 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 75 रन, क्रीज पर कुशाल मेंडिस (39) और उपुल थरंगा (12) मौजूद।
- 6 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 53 रन, क्रीज पर कुशाल मेंडिस (28) और उपुल थरंगा (3) मौजूद।
- चार ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 36 रन, क्रीज पर कुशाल मेंडिस (14) और उपुल थरंगा (1) मौजूद।
- चौथे ओवर की पहली गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने कुशाल परेरा को बोल्ड कर भारत को दिलाई दूसरी सफलता। धमाकेदार फॉर्म में चल रहे कुशाल परेरा 4 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर हुए आउट।
- तीन ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 34 रन, क्रीज पर कुशाल मेंडिस और कुशाल परेरा मौजूद।
- दानुश्का गुनाथीलका के आउट होने के बाद कुशाल परेरा क्रीज पर आए।
- तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने दानुश्का गुनाथीलका को सुरेश रैना के हाथों कैच कराकर भारत को दिलाई पहली सफलता। दानुश्का गुनाथीलका 8 गेंदों में एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए।
- पहले ओवर में महंगे साबित हुए जयदेव उनादकट, दिए 15 रन।
- दानुश्का गुनाथीलका और कुशाल मेंडिस ने शुरू की श्रीलंकाई पारी, भारत की ओर से जयदेव उनादकट करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।
- बारिश के कारण मैच 1 घंटे 20 मिनट की देरी से 8:20 बजे से खेला जाएगा, इस कारण मैच के ओवरों में कटौती की गई है। भारत और श्रीलंका के बीच अब 19-19 ओवर का मैच खेला जाएगा।
- दिनेश चंडीमल की जगह श्रीलंकाई टीम की कमान थिसारा परेरा संभालेंगे।
- भारत और श्रीलंका दोनों टीमों में एक-एक बदलाव किए गए हैं। टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को मौका मिला है, जबकि श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल को दो मैचों के लिए बैन किए जाने के बाद उनकी जगह टीम में सुरंगा लकमल को शामिल किया गया।
- बारिश के कारण देर से हुआ टॉस। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला।
- बारिश के कारण 8:05 बजे होगा टॉस और 8:20 बजे शुरू होगा मैच।
- बारिश के कारण टॉस में देरी, ग्राउंड पर लगाए गए कवर।
- भारत और श्रीलंका के बीच मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। मैच का सीधा प्रसारण डी स्पोर्ट्स और रिश्ते सिनेप्लेक्स पर किया जाएगा। भारत और श्रीलंका मैच का लाइव अपडेट आप lokmatnews.in पर भी पढ़ सकते हैं।
- कोलंबो में बादल छाने के कारण प्रेमदासा स्टेडियम में पिच को कवर किया गया है।
- इस मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा ने पिछले पांच टी20 मैचों में केवल 49 रन बनाए हैं। इनमें भी दो मौकों पर वह अपना खाता तक नहीं खोल सके हैं। रोहित शर्मा के बल्ले से पिछले 5 मैचों में 17, 0, 11, 0, 21 रन निकले हैं।
- भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे श्रीलंकाई कप्तान चंडीमल, धीमी गति से ओवर डालने के कारण आईसीसी ने उनपर बैन लगा दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंकाई टीम ने तय समय में 4 ओवर कम डाले थे।
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडेय, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय शंकर, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), दानुश्का गुनाथीलका, कुशाल मेंडिस (विकेटकीपर), कुशाल परेरा (विकेटकीपर), उपुल थारंगा, दासुन शनाका, सुरंगा लकमल, जीवन मेंडिस, अकीला धनंजय, दुश्मंथा चमीरा और नुवान प्रदीप।