निदाहास ट्रॉफी: फाइनल से पहले दिनेश कार्तिक ने किया टीम इंडिया को आगाह, इस बात का है डर

बांग्लादेश की टीम बड़ा उलटफेर करते हुए और आखिरी बेहद रोचक लीग मुकाबले में श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंची है।

By विनीत कुमार | Updated: March 18, 2018 17:01 IST

Open in App

कोलंबो, 18 मार्च: निदाहास ट्रॉफी 2018 के फाइनल मुकाबले से पहले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के जुझारू प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस टीम को हल्के में लेना टीम इंडिया के लिए महंगा साबित हो सकता है। साथ ही कार्तिक ने कहा कि टीम इंडिया भी इस अहम मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है।

फाइनल मैच में जीत का दावेदार भारतीय टीम को माना जा रहा है हालांकि कार्तिक ने किसी भी हालत में बांग्लादेश को हल्के में लेने से इंकार किया। कार्तिक ने कहा, 'एक टीम के तौर पर उन्हें (बांग्लादेश) को बेहद जुझारू माना जाता है। वे सच में काफी प्रयास करते हैं। वे सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। खासकर भारतीय उपमहाद्वीप में उनका प्रदर्शन अलग रहा है। वे अच्छी टीम हैं और हमारा ध्यान हमारे अपने खेल पर है।' (और पढ़ें- खुलासा: धोनी ने खुद दी थी बीसीसीआई को 7 करोड़ वाले A+ ग्रेड की सलाह, फिर ऐसे हुए बाहर)

बता दें कि बांग्लादेश की टीम बड़ा उलटफेर करते हुए और आखिरी बेहद रोचक लीग मुकाबले में श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंची है। इस टी20 ट्राई सीरीज में दोनों मौकों पर बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया। यही नहीं, एक मौके पर तो बांग्लादेशी टीम 215 रनों का लक्ष्य हासिल करने में भी कामयाब रही। 

कार्तिक ने टीम इंडिया की तैयारियों को लेकर भी भरोसा दिखाया। कार्तिक ने कहा, 'इस सीरीज में हमारी टीम से सभी खिलाड़ियों ने अलग-अलग मौकों पर प्रदर्शन किया है। हमें लगता है कि अब तक इस सीरीज में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है।' (और पढ़ें- हसीन जहां का नया खुलासा, 'फेसबुक पर पोस्ट करने से पहले सौरव गांगुली को किया था फोन')

टॅग्स :निदाहास ट्रॉफीदिनेश कार्तिकबांग्लादेशटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या