निदाहास ट्रॉफी: भारत के सामने श्रीलंका से बदला लेने का मौका, रोहित शर्मा का फॉर्म चिंता का सबब

दक्षिण अफ्रीका के दौरे से ही खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा के वापस लय में लौटने का इंतजार सभी को है।

By विनीत कुमार | Updated: March 11, 2018 19:50 IST

Open in App

कोलंबो, 11 मार्च: निदाहास ट्रॉफी के चौथे और अपने तीसरे मैच में टीम इंडिया सोमवार को श्रीलंका का सामना करेगी। भारत ने इस सीरीज में पहला मैच भी मेजबान श्रीलंका के खिलाफ ही खेला था और टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बाद में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टी20 सीरीज के फाइनल की दौड़ में खुद को बनाए रखा है।

बहरहाल, इस बार जब टीम इंडिया श्रीलंका के सामने होगी तो उसकी कोशिश पिछले मैच में मिली हार का बदला चुकाने की होगी। साथ ही इस जीत से उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना और तेज हो जाएगी।

रोहित शर्मा का फॉर्म कब लौटेगा

दक्षिण अफ्रीका के दौरे से ही खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा के वापस लय में लौटने का इंतजार सभी को है। श्रीलंका के खिलाफ वह बिना खाता खोले आउट हुए थे। वह टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में पांच बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। कोई भी भारतीय बल्लेबाज इतनी बार टी20 में बिना खाता खोले आउट नहीं हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ भी रोहित कुछ खास नहीं कर सके और केवल 17 रन बना सके। (और पढ़ें- वेस्टइंडीज के रोवमैन पावेल की धमाकेदार पारी, तोड़ डाला प्रेस बॉक्स का कांच)

अच्छी गेंदबाजी भारत के लिए बड़ा चैलेंज

श्रीलंका से हार का बदला लेने के लिए भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती बेहतर गेंदबाजी की है। टीम के पास सभी गेंदबाज युवा और अनुभवहीन हैं। ऐसे में जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, विजय शंकर और वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया की नैया कैसे पार लगाते हैं, इसे देखना दिलचस्प होगा। (और पढ़ें- फिर आया डिविलियर्स का तूफान, 22वें टेस्ट शतक के साथ दक्षिण अफ्रीका को दिलाई ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त)

श्रीलंका के कुसल मेंडिस और कुसल परेरा से बचना होगा

इस सीरीज में श्रीलंका की बल्लेबाजी अच्छी रही है। उसके पास कुसल मेंडिस और कुसल परेरा जैसे खिलाड़ी हैं, जिनकी मदद से श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 214 रनों का स्कोर खड़ा किया था। परेरा ने तो भारत के खिलाफ भी 37 गेंदों में 66 रन बनाए और हार हुई बाजी श्रीलंका की झोली में डाल दी। ऐसे में इनसे निपटना गेंदबाजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी। (और पढ़ें- SA vs AUS: मैच में अंपायर हुए ब्रास बैंड के शोर से परेशान, कराया 'खामोश' तो मचा बवाल!)

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दूल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।

श्रीलंका : दिनेश चांडीमल (कप्तान), कुशाल मेंडिस (विकेटकीपर), उपुल थारंगा, कुशाल परेरा (विकेटकीपर), अकीला धनंजय, धनंजय डी सिल्वा, दानुश्का गुनाथीलका, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, सुरंगा लकमल, अमीला अपोंसो, दुश्मंथा चमीरा, नुवान प्रदीप। (और पढ़ें- कौन हैं हसीन जहां और चीयर लीडर से लेकर शमी की पत्नी बनने तक कैसा रहा उनका सफर, जानिए)

टॅग्स :भारत vs श्रीलंकारोहित शर्मावॉशिंगटन सुंदर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या