Nidahas Trophy 2018: भारत-बांग्लादेश फाइनल मैच में दिखा नागिन डांस, गावस्कर भी झूमे

मैच के दौरान कई श्रीलंकाई फैंस भी टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे थे और उनके बीच नागिन डांस भी जारी थी।

By विनीत कुमार | Updated: March 19, 2018 01:03 IST

Open in App

कोलंबो, 19 मार्च: पूरे निदाहास टी20 ट्राई सीरीज में छाए नागिन डांस का जलवा भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिला। ट्राई सीरीज की शुरुआत में ही श्रीलंका के खिलाफ 215 रनों का लक्ष्य हासिल करने के बाद मुशफिकुर रहीम का नागिन डांस पूरे ट्राई सीरीज में चर्चा में रहा। इस सीरीज के आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश की श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद भी नागिन डांस चर्चा में रहा। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने एक साथ इसे मैदान पर किया और तल्खी भी हुई।

फाइनल में जब गावस्कर करने लगे नागिन डांस

भारतीय पारी के दौरान जब रोहित शर्मा चौके-छक्के लगाते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों की क्लास ले रहे थे उस समय मैदान पर दर्शकों का भी जोश देखते बन रहा था। यहां तक कि कई श्रीलंकाई फैंस भी टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे थे और उनके बीच नागिन डांस भी जारी थी। इसी दौरान कमेंटेटर बॉक्स में बैठे भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी खुद को नहीं रोक पाए।

बांग्लादेश की हार के फैंस ने लिए मजे

फाइनल में बांग्लादेश की हार के बाद भी लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब मजे लिए। एक यूजर ने लिखा, 'ये मानना होगा कि उनका नागिन डांस उनके क्रिकेट के खेल से ज्यादा अच्छा है।' 

टॅग्स :निदाहास ट्रॉफीसुनील गावस्करबांग्लादेशटी20दिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या