भारत के न्यूजीलैंड दौरे से पहले टूटी इस दिग्गज बल्लेबाज की अंगुली, टी20 सीरीज से हुआ बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत ऑकलैंड में 24 जनवरी को होगी।

By सुमित राय | Updated: January 9, 2020 12:25 IST2020-01-09T12:25:23+5:302020-01-09T12:25:23+5:30

New Zealand's wicket keeper Tom Latham to miss T20I Series against India with broken Finger | भारत के न्यूजीलैंड दौरे से पहले टूटी इस दिग्गज बल्लेबाज की अंगुली, टी20 सीरीज से हुआ बाहर

विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम दाएं हाथ की छोटी अंगुली में फ्रैक्चर हुआ है।

Highlightsन्यूजीलैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।लैथम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म टेस्ट सीरीज की अंगुली में चोट लगी थी और फ्रैक्चर हो गया था।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम बाहर हो गए हैं। लैथम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज की अंगुली में चोट लगी थी और फ्रैक्चर हो गया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन का कैच लेने के दौरान चोट लग गई और उनके दाएं हाथ की छोटी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था। टॉम लैथम को कम से कम चार हफ्ते के लिए आराम की सलाह दी गई है। इसका मतलब है कि वह भारत के खिलाफ 24 जनवरी से 2 फरवरी के बीच होने वाली 5 मैचों की सीरीज नहीं खोल पाएंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर बताया है कि 'एक्सरे में साफ हो गया है कि टॉम लाथम की अंगुली टूट गई है। इससे उबरने के लिए उन्हें कम से कम चार हफ्तों के आराम की सलाह दी गई है।'

न्यूजीलैंड को टॉम लैथम के अलावा एक और झटका लग सकता है, क्योंकि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के दाएं हाथ में फ्रेक्चर हुआ है। बोल्ट का भी भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना तय नहीं है। लैथम और बोल्ट के अलावा तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी भी चोटिल हैं।

बता दें कि भारतीय टीम अभी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत को 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला की शुरुआत ऑकलैंड में 24 जनवरी को होगी, जबकि इसके बाद तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट खेले जाएंगे।

Open in app