New Zealand vs South Africa, 1st Test 2024: बड़े खिलाड़ी एसए20 लीग में बिजी!, न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह से रौंदा, 281 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से आगे

New Zealand vs South Africa, 1st Test 2024: पहली पारी में न्यूजीलैंड के 511 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 162 रन पर आउट हो गई।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 7, 2024 11:27 AM2024-02-07T11:27:51+5:302024-02-07T14:57:16+5:30

New Zealand vs South Africa, 1st Test 2024 New Zealand won by 281 runs Big players busy in SA20 League New Zealand thrash South Africa first test, defeating 281 runs to lead series 1-0 Rachin Ravindra 240 runs Player of the Match | New Zealand vs South Africa, 1st Test 2024: बड़े खिलाड़ी एसए20 लीग में बिजी!, न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह से रौंदा, 281 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से आगे

file photo

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड ने 349 रन की बढ़त के बाद भी दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन नहीं कराया।दक्षिण अफ्रीका के लिए कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 45 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 179 रन बनाकर पारी घोषित किया।

New Zealand vs South Africa, 1st Test 2024: न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह से रौंद दिया। पहले मैच कीवी टीम ने 281 रन से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के सभी बड़े खिलाड़ी एसए20 लीग में बिजी हैं। आपको बता दें कि एसए20 लीग फाइनल 10 फरवरी को है। पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ ज मैच घोषित किया गया। पहली पारी में न्यूजीलैंड के 511 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 162 रन पर आउट हो गई।

न्यूजीलैंड ने 349 रन की बढ़त के बाद भी दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन नहीं कराया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 45 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 179 रन बनाकर पारी घोषित किया। पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने मैच की दोनों पारी में शतक जमाया। दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 247 रन से आउट हो गई।

न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन नये खिलाड़ियों के साथ यहां पहुंची दक्षिण अफ्रीका को 281 रनों से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की। कप्तान टिम साउदी ने बीते दिन के स्कोर चार विकेट पर 179 रन पर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी घोषित कर दी जिससे दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 529 रन का लक्ष्य मिला।

काइल जैमीसन के चार और मिचेल सैंटनर  के तीन विकेट से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को 247 रन पर समेट दी। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 511 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 162 रन पर आउट कर 349 रन की बढ़त हासिल की थी। साउथी ने तब फॉलोऑन नहीं करना का फैसला किया और पहली पारी में शतक जड़ने वाले अनुभवी केन विलियमसन ने दूसरी पारी में भी शतक लगाया। टेस्ट में यह उनका 31वां शतक था। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती चार ओवर में सलामी बल्लेबाज नील ब्रांड (तीन) और एडवर्ड मोरे (शून्य) के विकेट गंवा दिये।

जुबैर हमजा (36) और रेनार्ड वान टोंडर (31) ने 100 मिनट से अधिक समय तक बल्लेबाजी करके दक्षिण अफ्रीका को और किसी नुकसान के बिना लंच तक पहुंचाया। लंच के तुरंत बाद दोनों गैर जिम्मेदाराना  शॉट खेलकर काइल जैमीसन की गेंद पर आउट हो गए।   डेविड बेडिंघम ने 96 गेंदों में करियर की सर्वश्रेष्ठ 87 रन की पारी खेलकर टीम के संघर्ष को आगे बढ़ाया।

उन्होंने कीगन पीटरसन (16) के साथ पांचवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी भी। बेडिंघम ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की शॉट गेंदों का आक्रामकता से सामना करते हुए अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का जड़ा। क्रीज पर दोनों की मौजूदगी के समय लगा कि मैच पांचवें दिन खिंच जायेगा लेकिन दिन के आखिरी सत्र में बेडिंघम जैमीसन का तीसरा शिकार बने।

जैमीसन ने इसके बाद पीटरसन को भी पवेलियन की राह दिखायी। विकेटकीपर क्लाइड फोर्टुइन को किस्मत का साथ नहीं मिला। ग्लेन फिलिप्स की गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद शॉट लेग पर खड़े टॉम लैथम के घुटने से टकराकर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के दस्तानों में चली गयी।

मिशेल सैंटनर ने इसे बार पुछल्ले बल्लेबाजों को चलता किया। दक्षिण अफ्रीका के नियमित टीम के ज्यादातर खिलाड़ी ‘एसए20’ लीग में खेल रहे है जिससे इस मैच में उनके छह खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका मिला। मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले रचिन रविंद्र मैन ऑफ द मैच रहे। श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से खेला जायेगा।

विलियमसन टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें बल्लेबाज है। उनसे पहले ग्लेन टर्नर, ज्योफ हॉवर्थ, एंड्रयू जोन्स और पीटर फुल्टन ने इस कारनामे को किया था। उन्होंने 132 गेंद की पारी में 12 चौके और एक छक्का की मदद से 109 रन बनाए।

विलियमसन ने पहली पारी में 100 रन तक पहुंचने के लिए 241 गेंद लिए थे, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी इसके लिए महज 125 गेंद लिये। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 31वां शतक है। अपने 97 टेस्ट में विलियमसन सिर्फ तीसरी बार इस तरह से आउट हुए हैं। पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले रचिन रविंद्र इस पारी में महज 12 रन बना सके। 

Open in app