भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 जनवरी को चौथे टी20 मैच में 8 विकेट खोकर 166 रन बनाए। टीम इंडिया मनीष पांडे और केएल राहुल की बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। टीम इंडिया की ओर से 14 चौके और 3 छक्के ही देखने को मिल सके। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 2, जबकि संजू सैमसन ने 1 सिक्स भारत में खाते में जोड़ा।
मनीष पांडे के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 क्रिकेट मैच में आठ विकेट पर 165 रन बनाए। पांडे ने तीन चौकों की मदद से 36 गेंद में 50 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 26 गेंद में 39 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के ईश सोढी ने तीन और हामिश बेनेट ने दो विकेट लिए।
भारत ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। उसकी कोशिश है कि वह अपने बाकी के बचे दोनों मैच जीते जबकि कीवी टीम घर में साख बचाने की कोशिश में है और उसकी चाहत भी सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच जीतने की है।
पांच मैचों की सीरीज में 0-3 से पीछे चल रही न्यूजीलैंड को इस मैच में बड़ा झटका लगा है। उसके नियमित कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन बांए कंधे में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टिम साउदी कप्तानी कर रहे हैं।
विलियम्सन के अलावा कोलीन डी ग्रांडहोम भी बाहर गए हैं। इन दोनों के स्थान पर टॉम ब्रूस और डार्ली मिशेल को टीम में मौका मिला। वहीं भारतीय टीम भी तीन बदलावों के साथ उतरी है। रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के स्थान पर संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को अंतिम 11 में चुना गया।