New Zealand vs England, 3rd Test series: सूपड़ा साफ नहीं?, जीत के साथ टिम साउथी की विदाई, अंतिम पारी में 25 रन और 2 विकेट झटके, इंग्लैंड 2-1 से सीरीज जीता

New Zealand vs England, 3rd Test series:

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 17, 2024 11:28 IST2024-12-17T11:27:59+5:302024-12-17T11:28:43+5:30

New Zealand vs England, 3rd Test series live New Zealand won by 423 runs Tim Southee bid farewell victory 25 runs 2 wickets last innings England won series 2-1 | New Zealand vs England, 3rd Test series: सूपड़ा साफ नहीं?, जीत के साथ टिम साउथी की विदाई, अंतिम पारी में 25 रन और 2 विकेट झटके, इंग्लैंड 2-1 से सीरीज जीता

file photo

Highlightsन्यूजीलैंड के लिए टेस्ट इतिहास (रनों के हिसाब से) में संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है।इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम ने जोरदार गले लगाया।इंग्लैंड की टीम 48 ओवर से कम समय में ऑलआउट हो गई।

New Zealand vs England, 3rd Test series: इंग्लैंड का सूपड़ा साफ सपना पूरा नहीं हुआ। 3 मैचों की सीरीज पर इंग्लैंड ने 2-1 से कब्जा किया। अंतिम मैच में इंग्लैंड को 423 रन से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर तेज गेंदबाज टिम साउथी की शानदार विदाई दी। साउथी अंतिम बार मैदान पर उतरे। साउथी ने 23 और 2 रन की अंतिम पारी खेली। साउथी को पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। साउथी ने एक स्टंप उठाया और भीड़ की तालियों का आनंद लेते हुए अपनी टीम को मैदान से बाहर ले गए। टीम के पूर्व साथी और इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम ने उन्हें जोरदार गले लगाया। इंग्लैंड की टीम 48 ओवर से कम समय में ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट इतिहास (रनों के हिसाब से) में संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है।

 

उन्होंने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ हासिल की गई उपलब्धि की बराबरी कर ली है। कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग चोट के कारण मंगलवार को बल्लेबाजी नहीं कर सके और इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में चाय ब्रेक से पहले ही 423 रन से पराजय झेलनी पड़ी । स्टोक्स को तीसरे दिन ही गेंदबाजी के दौरान बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी और वह फील्डिंग नहीं कर सके।

जीत के लिये 658 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 234 रन पर आउट हो गई । न्यूजीलैंड ने रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत की बराबरी की और इंग्लैंड को क्लीन स्वीप से भी रोका। न्यूजीलैंड ने 2018 में श्रीलंका को 423 रन से ही हराया था। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट आठ विकेट से और दूसरा 323 रन से जीता था।

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 18 रन से आगे खेलना शुरू किया । पहली पारी में 204 रन की बढत लेने वाली न्यूजीलैंड टीम ने दूसरी पारी में 453 रन बनाये थे । तीसरे विकेट के लिये जो रूट (54) और जैकब बेथेल (76) ने 104 रन की साझेदारी की और लग रहा था कि दोनों टिककर मैच को ड्रॉ की ओर ले जायेंगे।

लेकिन ‘बैजबॉल’ (आक्रामक क्रिकेट) के इंग्लैंड क्रिकेट के दौर में टिककर रक्षात्मक खेलने की रणनीति शामिल ही नहीं है। गुस एटकिंसन 43 और ओली पोप 17 रन बनाकर आउट हो गए । इसके बाद विकेट लगातार गिरते रहे और न्यूजीलैंड की जीत पर मुहर लग गई। हैरी ब्रूक को पहले दो टेस्ट में शतकों के कारण प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया।

Open in app