ICC World Cup 2019, New Zealand vs Bangladesh: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दो विकेट से हराया, दर्ज की सीजन की दूसरी जीत

By सुमित राय | Updated: June 6, 2019 02:03 IST

Open in App

तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद रॉस टेलर (82) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के 9वें मुकाबले में बांग्लादेश को दो विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है और टीम चार प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश की दो मैचों में यह पहली हार है।

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 49.2 ओवर में 244 रन बनाकर आउट हो गई। हालांकि बांग्लादेश के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दी। 245 रनों के लक्ष्य का न्यूजीलैंड की टीम ने 47.1 ओवर में आठ विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ आसान जीत दर्ज की थी। अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 136 के स्कोर पर समेटते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की थी, तो वहीं बांग्लादेश ने अपने से मजबूत मानी जा रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने के बाद 21 रन से जीत हासिल करते हुए सबको चौंका दिया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), जिमी नीशम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदउल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन और मुस्ताफिजुर रहमान।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या