न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट में जीत की ड्योढी पर

By भाषा | Updated: June 12, 2021 23:35 IST

Open in App

बर्मिंघम, 12 जून (एपी) इंग्लैंड के दूसरी पारी के नौ विकेट सिर्फ 122 रन पर निकालकर न्यूजीलैंड दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को जीत की दहलीज पर पहुंच गया है ।

इंग्लैंड को मात्र 37 रन की बढत हासिल है और उसका एक ही विकेट शेष है । दूसरी पारी में मार्क वुड (29) और ओली पोप (23) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका ।

न्यूजीलैड के लिये मैट हेनरी और नील वेगनेर ने तीन तीन विकेट लिये ।

इससे पहले इंग्लैंड के पहली पारी के 303 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 388 रन बनाये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या