न्यूजीलैंड के क्रिकेटर के निधन की सोशल मीडिया पर फैली झूठी खबर, फिर खुद सामने आकर बताया सच

यह पहली बार नहीं है जब साल 2018 में किसी क्रिकेटर के निधन की झूठी खबर फैली है।

By विनीत कुमार | Updated: December 1, 2018 20:07 IST

Open in App

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड समेत पूरी दुनिया के फैंस शनिवार को उस समय सकते में आ गये जब क्रिकेटर नाथन मैक्कुलम के निधन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैल गईं। हालांकि, कुछ ही घंटों बाद नाथन ने अपनी एक सेल्फी साझा करते हुए बता दिया माजरा क्या है। दरअसल, कुछ लोगों की शरारत की वजह से नाथन के मौत की गलत खबर फैल गई थी।

नाथन न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेट ब्रेंडन मैक्कुलम के भाई हैं और 2016 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। नाथन ने खबर को झूठा बताते हुए ट्वीट किया, 'मैं जिंदा हूं। नहीं जानता ये खबर कहां से आ गई लेकिन यह सब गलत है। आप सभी को प्यार।' 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ भारतीय क्रिकेटरों ने नाथन के निधन की खबर पढ़ने के बाद न्यूजीलैंड प्लेयर्स असोसिएशन के मुख्य कार्यकारी हीथ मिल्स से संपर्क किया। इसके बाद मिल्स ने स्वयं नाथन का हाल जानने के लिए उन्हें फोन किया। मिल्स ने बताया, 'उन्होंने जब तक फोन नहीं उठाया, मेरा दिन तेजी से धड़क रहा था। वे जिंदा हैं और ऑकलैंड में अपना पूरा दिन उन्होंने बिताया।' 

यह पहली बार नहीं है जब साल 2018 में किसी क्रिकेटर के निधन की झूठी खबर फैली है। इससे पहले इसी साल पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज उमर अकमल और अब्दुल रज्जाक के निधन की झूठी खबर भी सोशल मीडिया पर फैली थी।

टॅग्स :न्यूज़ीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या