न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया, ब्रेसवेल ने झटके 4 विकेट

न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 20, 2017 4:21 PM

Open in App

न्यूजीलैंड ने बुधवार को वांगरेई में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 9 विकेट पर 248 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने जीत का लक्ष्य 46 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

न्यूजीलैंड के लिए 8 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट झटकने वाले डग ब्रेसवेल मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं अपना डेब्यू कर रहे किवी स्पिन गेंदबाज टॉड एस्ले ने 33 रन देकर 3 विकेट झटके।

जॉर्ज वर्कर और कॉलिन मुनरो ने पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड को जोरदार शुरुआत दिलाई। वर्कर ने 57 और मुनरो ने 49 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा रॉस टेलर ने 49 रन की नाबाद पारी खेली और न्यूजीलैंड को 5 विकेट से आसान जीत दिला दी। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने ओपनर इविन ल्यूस की 100 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से खेली गई 76 और रोवमैन पावेल की 50 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से खेली गई 59 रन का पारियों की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 248 का स्कोर खड़ा किया। क्रिस गेल ने 31 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 22 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड दौरे पर पहले ही टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवा चुकी विंडीज टीम को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। विंडीज टीम 1995 के बाद से न्यूजीलैंड में कभी भी वनडे सीरीज नहीं जीती है और 2017 में 17 वनडे में से सिर्फ तीन ही जीत सकी है।

टॅग्स :न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीजडग ब्रेसवेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या