New Year 2020: नए साल की शुरुआत में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच, यहां देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के अलावा वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी।

By सुमित राय | Updated: December 27, 2019 07:32 IST2019-12-27T07:32:06+5:302019-12-27T07:32:06+5:30

New Year 2020: Indian Cricket Team full Schedule against Sri Lanka, Australia and New Zealand, Date, Match Timings, Venue, Teams, Full Squads in hindi | New Year 2020: नए साल की शुरुआत में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच, यहां देखें पूरा शेड्यूल

नए साल के शुरुआत में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

Highlightsभारतीय टीम के नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से होगी। 14 जनवरी से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां टीम 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी।

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के साथ साल 2019 का अंत किया। साल 2020 के शुरुआत से ही भारतीय टीम का बिजी शेड्यूल है और भारतीय टीम जनवरी 2020 में ही तीन टीमों से भिड़ेगी। भारतीय टीम पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेगी, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है और फिर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के अलावा वनडे और टेस्ट सीरीज में भिड़ेगी।

भारतीय टीम के नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से होगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी से होगी। इसके बाद 14 जनवरी से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां उसे 24 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज, 5 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज और 21 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है।

भारत Vs श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखसमय (भारतीय समय के अनुसार)जगह
पहला टी205 जनवरीशाम 7 बजेगुवाहाटी
दूसरा टी207 जनवरीशाम 7 बजेइंदौर
तीसरा टी2010 जनवरीशाम 7 बजेपुणे

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखसमय (भारतीय समय के अनुसार)जगह
पहला वनडे14 जनवरीदोपहर 2 बजेमुंबई
दूसरा वनडे17 जनवरीदोपहर 2 बजेराजकोट
तीसरा वनडे19 जनवरीदोपहर 2 बजेबेंगलुरु

भारत Vs न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखसमय (भारतीय समय के अनुसार)जगह
पहला टी2024 जनवरीदोपहर 12:30 बजेऑकलैंड
दूसरा टी2026 जनवरीदोपहर 12:30 बजेऑकलैंड
तीसरा टी2029 जनवरीदोपहर 12:30 बजेहैमिल्टन
चौथा टी2031 जनवरीदोपहर 12:30 बजेवेलिंग्टन
पांचवां टी202 फरवरीदोपहर 12:30 बजेतोरंगा

भारत Vs न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखसमय (भारतीय समय के अनुसार)जगह
पहला वनडे5 फरवरीसुबह 7.30 बजेहैमिल्टन
दूसरा वनडे8 फरवरीसुबह 7.30 बजेऑकलैंड
तीसरा वनडे11 फरवरीसुबह 7.30 बजेतोरंगा

भारत Vs न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखसमय (भारतीय समय के अनुसार)जगह
न्यूजीलैंड एकादश वर्सेज भारत (अभ्यास मैच)14 फरवरी से 16 फरवरीसुबह 3:30 बजेहैमिल्टन
पहला टेस्ट21 फरवरी से 25 फरवरीसुबह 4:00 बजेवेलिंगटन
दूसरा टेस्ट29 फरवरी से 04 मार्चसुबह 4:00 बजेक्राइस्टचर्च

 

Open in app