टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखेगी नामीबिया, इस टीम ने भी किया क्वालीफाई

नामीबिया ने ओमान को 54 रन से हराकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने निर्धारित 20 ओवरों में स्मिथ (59) और क्रेग विलियम्स (45) की बदौलत 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 30, 2019 9:02 AM

Open in App

ब्रेंडन गलोवेर के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 12 रन पर चार विकेट के दम पर नीदरलैंड ने मंगलवार को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के क्वालीफाइंग प्लेआफ में यूएई को आठ विकेट से हराकर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट का टिकट हासिल कर लिया।

नीदरलैंड ने यूएई को 20 ओवर में नौ विकेट पर 80 रन ही बनाने दिये और फिर महज 15.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए बेन कूपर ने 41 गेंद में 53 रन बनाये। नीदरलैंड्स टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गयी।

इससे पहले पपुआ न्यू गिनिया और आयरलैंड ने क्वालीफाई किया है। यूएई के पास भी हालांकि टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा लेकिन इसके लिए उन्हें करो या मरो मैच में स्काटलैंड को हराना होगा। यूएई के कप्तान अहमद रजा के टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उलटा पड़ गया और टीम ने नौ रन तक पांच विकेट गांवा दिये।

रजा (22) वाहीद अहमद (19), मोहम्मद बूता (16) और सुल्तान अहमद (11) ही दोहरे आंकड़े में पहुंच सके। नीदरलैंड के लिए गलोवेर को पाल वैन मेकीरेन और टी वैन डेर गुगटेन का अच्छा साथ मिला जिन्होंने दो-दो विकेट चटकाए। नीदरलैंड ने 2009 और 2015 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड को हराया है। शुक्रवार को सेमीफाइनल में उसका सामना आयरलैंड से होगा।

वहीं मंगलवार को खेले गए प्लेऑफ-2 में नामीबिया ने ओमान को 54 रन से हराकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने निर्धारित 20 ओवरों में स्मिथ (59) और क्रेग विलियम्स (45) की बदौलत 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से बिलाल खान को सर्वाधिक 4 विकेट हाथ लगे।

इसके जवाब में ओमान की टीम 19.1 ओवर में महज 107 रन पर ही सिमट गई। सलामी बल्लेबाज खावर अली ने 25 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से 41 रन जुटाए। वहीं आकिब इलियान (18) और आमिर कलीम (13) ने कुछ हद तक टिककर खेला, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। नामीबिया की ओर से बर्नाड और कप्तान गेरहार्ड को 3-3 सफलता हाथ लगी। 

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपआईसीसीटी20क्रिकेट ग्राउंडऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या