पाक युवा गेंदबाज नसीम शाह ने बताया अपनी 'ड्रीम हैट-ट्रिक' में किन तीन बल्लेबाजों को करना चाहेंगे आउट, रोहित शर्मा का नाम शामिल

Naseem Shah: सबसे कम उम्र में टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह ने उन तीन बल्लेबाजों के नाम बताए हैं, जिन्हें वह अपनी ड्रीम हैट-ट्रिक में आउट करना चाहेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 17, 2020 11:38 AM2020-07-17T11:38:14+5:302020-07-17T11:48:08+5:30

Naseem Shah Reveals Three batsmen he would like to dismiss in his ‘dream hat-trick’, Includes Rohit Sharma Too | पाक युवा गेंदबाज नसीम शाह ने बताया अपनी 'ड्रीम हैट-ट्रिक' में किन तीन बल्लेबाजों को करना चाहेंगे आउट, रोहित शर्मा का नाम शामिल

नसीम शाह ने कहा कि रोहित शर्मा को आउट करने उनके लिए सपना सच होने जैसा होगा (twitter)

googleNewsNext
Highlightsनसीम शाह ने कहा कि वह अपनी ड्रीम हैट-ट्रिक में रोहित, स्मिथ और रूट को करना चाहेंगें आउटनसीम शाह ने कहा कि रोहित शर्मा को आउट करने उनके लिए सपना सच होने जैसे होगा

युवा नसीम शाम पाकिस्तान के वर्तमान गेंदबाजी आक्रमण के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज हैं। ये 17 वर्षीय खिलाड़ी पहले ही 16 साल की उम्र में पारी में पांच विकेट लेते हुए सबसे कम उम्र में ये कमाल करते हुए इतिहास रच चुका है। नसीम ने उन तीन बल्लेबाजों के नाम बताए हैं, जिन्हें वह अपनी 'ड्रीम-हैट्रिक' में आउट करना चाहते हैं। 

इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ के हैट-ट्रिक लेने वाले नसीम ने कहा कि वह भारत के रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड जो रूट को आउट करके अपनी ड्रीम-हैट-ट्रिक पूरी करना चाहेंगे। 

नसीम शाह ने कहा, 'रोहित को आउट करना सपना सच होने जैसा'

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए दाएं हाथ के गेंदबाज नसीम ने कहा कि हिटमैन के पास सारे शॉट हैं और उन्हें आउट करना सपना सच होने जैसा होगा।

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, 'नसीम ने क्रिइनजिफ से कहा, रोहित शर्मा के अंदर सभी तरह की गेंदों को खेलने की क्षमता है, फिर चाहे वह शॉर्ट गेंदें हों या गुड लेंथ गेंदें। उनके रिकॉर्ड खुद बोलते हैं और उनका विकेट लेना सपना सच होने जैसे होगा।'

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/naseem-shah/'>नसीम शाह</a> टेस्ट में पारी में 5 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज हैं (ICC)
नसीम शाह टेस्ट में पारी में 5 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज हैं (ICC)

स्टीव स्मिथ को आउट करके होगी खुशी: नसीम शाह

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के बारे में नसीम शाह ने कहा कि उनकी तकनीक विशेष हैं और इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट करके उन्हें खुशी मिलेगी।

नसीम ने कहा, 'स्टीव स्मिथ अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बहुत अपरंपरागत हैं और उन्हें आउट करना मेरे लिए खुशी की बात होगी। अतीत में, मुझे उनको गेंदबाजी करने का मौका मिला, लेकिन उनकी फॉर्म को देखते हुए उनका विकेट लेना एक अच्छा अनुभव होगा।'

नसीम को रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में आउट करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि भारत और पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अगले कुछ महीनों में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला जाना है।

हालांकि इस दाएं हाथ के पेसर के पास इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को आउट करने का मौका होगा, क्योंकि पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 5 अगस्त से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

शाह वर्तमान में बाकी पाकिस्तानी टीम के साथ डर्बी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। पाकिस्तान को 5 अगस्त से इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों के साथ ही तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

Open in app