लंदन, 8 सितंबर: टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर हुए मुरली विजय अब एक बार फिर काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। काउंटी क्लब एसेक्स ने मुरली विजय से 2018-19 के बचे हुए काउंटी चैम्पियनशिप सत्र के लिए करार किया है। वह एसेक्स की टीम में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पीटर सिडल की जगह लेंगे।
एसेक्स ने शनिवार को एक बयान जारी कर मुरली विजय के टीम से जुड़ने की पुष्टि की। क्लब ने बताया कि मुरली तत्काल टीम से जुड़ जाएंगे और सीजन के अंत तक तीन मैच खेलेंगे। मुरली सबसे पहले ट्रेंट ब्रिज में 10 सितंबर से नॉटिंघमशर के खिलाफ चार-दिवसीय मैच खेलेंगे। इसके बाद 18 सितंबर से वोर्केस्टरशर और फिर 24 सितंबर से सरे के खिलाफ ओवल में मैच खेलेंगे।
मुरली विजय ने भारत के लिए 59 टेस्ट मैच खेले हैं। साथ ही आईपीएल में वे चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए हिस्सा रहे हैं। अभी हाल में उन्होंने एसेक्स के खिलाफ भारतीय टीम के 4 दिनों के अभ्यास मैच में भी हिस्सा लिया था। इस मैच में भारत की ओर से खेलते हुए मुरली ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था।
एसेक्स से जुड़ने पर मुरली ने क्लब की आधिकारिक वेबसाइट को दिये इंटरव्यू में कहा, 'मैं यहां एक महीने से टीम इंडिया के साथ था और महसूस हुआ कि फैंस कितने उत्साहित हैं। मैं ऐसेक्स के लिए मैच खेलने और जीतने के लिए बेसब्र हूं।'