IPL 2020, MI vs SRH: क्विंटन डी कॉक ने जड़ा अर्धशतक, मुंबई ने जीता सीजन का तीसरा मैच

क्विंटन डि डिकॉक की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 209 रन का टारगेट रखा है...

By अमित कुमार | Updated: October 4, 2020 19:31 IST

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई-हैदराबाद के बीच खेला गया सीजन का 17वां मैच।मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 208 रन।वॉर्नर का शतक बेकार, मुंबई इंडियंस ने जीता मुकाबला।

आईपीएल सीजन 13 में रविवार (4 अक्टूबर) को पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 34 रन से जीत हासिल की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद निर्धारित ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 174 रन ही जुटा सका।

खराब शुरुआत के बावजूद मुंबई ने बनाया विशाल स्कोर

मुंबई की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद सूर्य कुमार यादव ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन 27 के स्कोर पर सिद्धार्थ कौल ने उन्हें नटराजन के हाथों कैच आउट कराया।

डिकॉक ने मुंबई की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 67 रन बनाए। डि कॉक को राशिद खान ने आउट किया। ईशान किशन को संदीप शर्मा ने मनीष पांडे के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच आउट कराया। ईशान ने 23 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। 

क्रुणाल पंड्या ने आखिरी ओवर में मचाया धमाल

मुंबई इंडियंस के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार गेंद में नाबाद 20 रन की पारी खेली। उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी चार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके लगाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। शारजाह के इस छोटे मैदान में लगातार सातवीं पारी में 200 से अधिक का स्कोर बना है। विपक्षी टीम की ओर से संदीप शर्मा- सिद्धार्थ कौल को 2-2 सफलता हाथ लगी, जबकि राशिद खान ने 1 विकेट झटका।

हैदराबाद की ओर से मनीष पांडे-डेविड वॉर्नर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद को 34 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (25) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर के बीच दूसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 60 रन की साझेदारी हुई। पांडे 19 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए।

वॉर्नर की मेहनत पर फिरा पानी, मुंबई ने जीता मैच

हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने दूसरे छोर पर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह 44 गेंदों में 60 रन से ज्यादा नहीं बना सके। टीम 174/7 के आगे नहीं बढ़ सकी और मुंबई ने सीजन का अपना तीसरा मैच जीता। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिनसन और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 शिकार किए, जबकि क्रुणाल पंड्या के हाथ 1 शिकार लगा।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)डेविड वॉर्नरहार्दिक पंड्याकेन विलियम्सनमनीष पाण्डेयसनराइजर्स हैदराबादमुंबई इंडियंसIPL 2020रोहित शर्माक्विंटन डी कॉक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या