Video: चेन्नई के खिलाफ मुंबई ने आखिरी ओवर में बनाए 29 रन, पंड्या-पोलार्ड ने खेली धमाकेदार पारी

IPL 2019, MI vs CSK: मुंबई का स्कोर दस ओवर के बाद तीन विकेट पर 57 रन था, लेकिन अंतिम पांच ओवर में 77 रन जुटाने से वह अच्छे स्कोर तक पहुंच गया।

By सुमित राय | Published: April 4, 2019 07:56 AM2019-04-04T07:56:02+5:302019-04-04T07:56:02+5:30

Mumbai Indians score 29 run in last over against Chennai Super Kings, View Pollard-Pandya last over carnage | Video: चेन्नई के खिलाफ मुंबई ने आखिरी ओवर में बनाए 29 रन, पंड्या-पोलार्ड ने खेली धमाकेदार पारी

हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड ने अंत के ओवरों में धमाकेदार पारी खेली। (फोटो- आईपीएल ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsहार्दिक (8 गेंदों पर 25*) और पोलार्ड (7 गेंदों पर 17*) ने आखिरी 12 गेंदों पर 42 रन की भागीदारी की।सूर्यकुमार (43 गेंदों पर 59 रन) और क्रुणाल (32 गेंदों पर 42 रन) ने 62 रनों की साझेदारी की।मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ पांच विकेट पर 170 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी और अंतिम ओवरों की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने लचर शुरुआत से उबरकर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में पांच विकेट पर 170 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 133 रन ही बना पाई और मुंबई ने मुकाबला 37 रनों से अपने नाम कर लिया।

मुंबई ने 10 ओवर में बनाए थे 57 रन

मुंबई का स्कोर दस ओवर के बाद तीन विकेट पर 57 रन था, लेकिन अंतिम पांच ओवर में 77 रन जुटाने से वह अच्छे स्कोर तक पहुंच गया। सूर्यकुमार (43 गेंदों पर 59 रन) और क्रुणाल पंड्या (32 गेंदों पर 42 रन) ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़कर स्थिति संभाली।

मुंबई ने आखिरी ओवर में बनाए 29 रन

हार्दिक पंड्या (आठ गेंदों पर नाबाद 25) और कीरोन पोलार्ड (सात गेंदों पर नाबाद 17) ने आखिरी 12 गेंदों पर 42 रन की भागीदारी की। पोलार्ड और हार्दिक ने 19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर पर दो छक्के लगाए और इसके बाद डेथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के पारी के आखिरी ओवर में 29 रन बटोरे। पोलार्ड ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का लगाया तो हार्दिक ने उनकी आखिरी तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जमाया।

मुंबई की शुरुआत रही बेहद खराब

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्विंटन डिकॉक (चार) तीसरे ओवर में ही स्क्वायर लेग पर कैच दे बैठे। कप्तान रोहित शर्मा ने सात ओवर क्रीज पर बिताए लेकिन इस बीच 18 गेंदों पर 13 रन ही बना पाए। रविंद्र जडेजा की गेंद पर एमएस धोनी ने उनका कैच लिया। मुंबई की टीम नौवें ओवर में 50 रन पर पहुंची लेकिन युवराज सिंह (चार) इमरान ताहिर के इसी ओवर में पवेलियन लौट गए। अंबाती रायुडू ने छक्के के लिए जा रहे उनके शॉट को सीमा रेखा पर कैच में बदला।

Open in app