धोनी के संन्यास पर बोले केएल राहुल, 'ये चौंकाने वाला था, दिल टूट गया था'

MS Dhoni, KL Rahul: विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा है कि धोनी का संन्यास स्तब्ध करने वाला था, और इस महान खिलाड़ी को बयां करने के लिए उनके पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 19, 2020 3:09 PM

Open in App
ठळक मुद्देधोनी काफी चौंकाने वाला था। मैं ईमानदारी से कहूं तो दिल टूट गया: केएल राहुलधोनी ने जितने लोगों को प्रेरित किया है, उसे बयां करने के लिए आपके पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं: राहुल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा है कि एमएस धोनी का संन्यास चौंकाने वाला था और क्योंकि टीम के साथी खिलाड़ी उन्हें यादगार विदाई देना चाहते थे। धोनी ने अपने 16 साल लंबे इंटरनेशनल करियर को 15 अगस्त को अलविदा कह दिया था।

राहुल ने कहा, 'यह काफी चौंकाने वाला था। मैं ईमानदारी से कहूं तो दिल टूट गया। मुझे यकीन है कि टीम में हम सभी या जो भी उनके साथ खेला है और उनको एक बड़ी विदाई देना चाहता था और चाहते थे कि वह एक बार और खेले ताकि हमारे पास उनके लिए कुछ खास करने का मौका हो।'

धोनी ने हमें आगे बढ़ने में मदद की: केएल राहुल

 एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल ने कहा, 'वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने हमें वास्तव में अच्छी तरह से निर्देशित किया है और जिसने हमसे कभी भी हम जो हैं उसे बदलने की कोशिश नहीं की। उसने हमें वहां जाने और खुद को अभिव्यक्त करने और अपनी गलतियां करने और उससे सीखने की अनुमति दी। यदि हम कभी संदेह में होते, या यदि हम किसी को जवाब देने के लिए तलाशते थे, तो वह हमेशा वहां होते थे। वह जानते थे कि खिलाड़ियों को कब आगे बढ़ाना है।'

राहुल ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार धोनी के संन्यास के बारे में सुना तो शब्द कम पड़ गए। राहुल ने कहा, 'शब्द कम पड़ गए। अगले दिन जब इंस्टाग्राम या ट्विटर पर धोनी के संन्यास के बारे में लिख रहा था। मेरा मतलब है कि ऐसे व्यक्ति के बारे में क्या कहूं? उन्होने जितना किया है, जितने जीवन को बदला है और जितने लोगों को प्रेरित किया है, उसे बयां करने के लिए आपके पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं-न केवल मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी, उन्होंने जो हासिल किया है। यह शानदार है।'

धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इंस्टाग्राम पर लिखे अपने संदेश में धोनी ने लिखा था, 'आपके सहयोग और प्यार के लिए शुक्रिया, 1929 बजे से मुझे रिटायर समझिए।'   

टॅग्स :एमएस धोनीकेएल राहुल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या