IPL 2020: धोनी के मीम्स देखकर हंस रहा था फैन, 'कैप्टन कूल' ने इस तरह दिया जवाब

फ्लाइट के अंदर एक कपल धोनी के मीम्स को देखकर हंस रहा होता है, जिसपर माही ने कूल अंदाज में जबाव दिया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2020 18:18 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंडियन प्रीमियल लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है।टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियल लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है और इस बीच अलग-अलग टीमों के प्रोमो भी तैयार किए जा रहे हैं। इसी दौरान धोनी का एक प्रोमो तैयार किया गया है, जिसमें वह मीम्स देखकर हंस रहे फैन को जवाब दे रहे हैं।

दरअसल, फ्लाइट के अंदर एक कपल धोनी के मीम्स को देखकर हंस रहा होता है, जिसे नहीं पता होता कि धोनी उनकी बराबर वाली सीट पर बैठे हुए हैं। थोड़ी देर बाद कपल की नजर धोनी पर पड़ती है और फैन उन्हें सफाई देने लगता है। इसके बाद धोनी कूल अंदाज में हैडफोन लगाते हुए कहते हैं- बहुत शोर है ना... 

टॅग्स :एमएस धोनीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या