पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया ने धोनी का किया समर्थन, आलोचकों को दिया करारा जवाब

पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया ने पूर्व क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी का समर्थन किया, जिन्हें बल्ले से कम होती चमक के कारण प्रशंसकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

By भाषा | Updated: July 4, 2019 21:29 IST

Open in App

कोलकाता, चार जुलाई। पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया ने पूर्व क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी का समर्थन किया, जिन्हें बल्ले से कम होती चमक के कारण प्रशंसकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

भूटिया ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह शानदार रहा है। लोग इस समय उसकी इसलिए आलोचना कर रहे हैं क्योंकि वे बलि का बकरा ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अगर आप इस विश्व कप को देखो तो मुझे लगता है कि उसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

भूटिया को यह भी लगता है कि विश्व कप में वैश्विक अपील की कमी है और उन्होंने तो इसे दक्षिण एशिया कप करार कर दिया जबकि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में शामिल हैं।

उन्होंने यहां कहा, ‘‘मुझे यह विश्व कप पूरी तरह से दक्षिण एशिया कप लगता है। यह पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत के बीच मुकाबले जैसा है। अगले 10 साल में आप देखोगे कि एशियाई टीमें जैसे भूटान और नेपाल भी इसके लिये क्वालीफाई कर रही हैं।’’

टॅग्स :भाईचुंग भूटियाएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या