MPCA संजीव गुप्ता ने एमएस धोनी की नियुक्ति पर उठाए सवाल, शीर्ष परिषद को लिखे खत में कहा- एक इंसान दो पदों पर कैसे?

संजीव गुप्ता ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों के हितों के टकराव के नियमों का हवाला देते हुए शीर्ष परिषद के सदस्यों को एक पत्र भेजा है। संजीव ने कहा है कि एक व्यक्ति दो पदों पर काबिज नहीं हो सकता।

By अनिल शर्मा | Updated: September 10, 2021 12:40 IST2021-09-10T12:10:08+5:302021-09-10T12:40:35+5:30

mpca sanjeev gupta questions ms dhoni appointment as Team india mentor on ground of conflict of interest | MPCA संजीव गुप्ता ने एमएस धोनी की नियुक्ति पर उठाए सवाल, शीर्ष परिषद को लिखे खत में कहा- एक इंसान दो पदों पर कैसे?

MPCA संजीव गुप्ता ने एमएस धोनी की नियुक्ति पर उठाए सवाल, शीर्ष परिषद को लिखे खत में कहा- एक इंसान दो पदों पर कैसे?

HighlightsICC T20 विश्व कप 2021 के लिए एमएस धोनी को मेंटर बनाए जाने पर संजीव गुप्ता ने सवाल उठाए हैंउन्होंने बीसीसीआई के शीर्ष सदस्यों को एक पत्र लिखा मामले में लोढ़ा समिति की सिफारिशों का हवाला दिया है

एक तरह जहां आगामी आईसीसी टी-20 (ICC T20) विश्व कप 2021 के लिए एमएस धोनी को मेंटर बनाए जाने को लेकर बीसीसीआई के फैसले की तारीफ हो रही हैं, वहीं मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) के पूर्व आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने इसे हितों के टकराव का उल्लंघन बताते हुए इसका विरोध किया है।

संजीव गुप्ता ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों के हितों के टकराव के नियमों का हवाला देते हुए शीर्ष परिषद के सदस्यों को एक पत्र भेजा है। संजीव ने कहा है कि एक व्यक्ति दो पदों पर काबिज नहीं हो सकता। संजीव गुप्ता पहले भी खिलाड़ियों और प्रशासकों के खिलाफ हितों के टकराव की कई शिकायतें दर्ज करा चुके हैं। 

संजीव ने सौरव गांगुली और जय शाह सहित शीर्ष परिषद के सदस्यों को भेजे शिकायत पत्र में लिखा धोनी चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल फ्रेंचाइजी के कप्तान भी हैं। संजीव ने बीसीसीआई के संविधान के खंड 38 (4) का हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि एक व्यक्ति दो अलग-अलग पदों पर नहीं हो सकता है। शीर्ष परिषद को इसके प्रभावों की जांच के लिए अपनी कानूनी टीम से परामर्श करने की आवश्यकता होगी। हालांकि संजीव के लिखे पत्र का बीसीसीआई ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है।

बुधवार को टीम की घोषणा के इतर सचिव जय शाह ने धोनी को आगामी टी-20 के लिए मेंटर नामित किया। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी ने भारत को दो विश्व खिताब दिलाए हैं। दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप जीते हैं। धोनी इस समय अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं और संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से बहाल होने वाली टी20 लीग की तैयारियों में जुटे हैं। धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं।

Open in app