पीसीबी अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहते हैं मनी

By भाषा | Updated: February 20, 2021 15:55 IST

Open in App

कराची, 20 फरवरी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री और बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान खान यदि उनका कार्यकाल बढाते हैं तो वह इस पद पर बने रहने के लिये तैयार हैं ।

मनी का तीन साल का कार्यकाल इस साल सितंबर में खत्म हो जायेगा लेकिन उन्होंने लाहौर में पत्रकारों से कहा कि वह इसमें विस्तार के लिये तैयार हैं ।

आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष मनी ने कहा ,‘‘ मैने कभी यह पद नहीं मांगा था और ना ही प्रधानमंत्री से इस बारे में बात की । उन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी और मैने इसे निभाने की सर्वश्रेष्ठ कोशिश की ।’’

उन्होंने कहा कि वह अपने काम से संतुष्ट हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे सीईओ वसीम खान को इसका श्रेय जाता है कि कोरोना महामारी के बावजूद वह पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी करा सके । मैं चाहूंगा कि उनका कार्यकाल तीन साल के लिये बढाया जाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या