Mohammed Shami return: कीवी और कंगारू रहो अलर्ट, लौट रहा स्पीड स्टार!, 19 नवंबर को अंतिम मैच खेला, 280 दिन से टीम इंडिया से बाहर

Mohammed Shami return: सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और 18 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ बंगाल के शुरुआती दो रणजी मैचों में किसी एक मैच में खेल सकते है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2024 11:04 IST2024-08-19T11:03:10+5:302024-08-19T11:04:50+5:30

Mohammed Shami's return Played last match 19th November out Team India for 280 days date fixed set play Ranji Trophy Bengal comeback in New Zealand Tests | Mohammed Shami return: कीवी और कंगारू रहो अलर्ट, लौट रहा स्पीड स्टार!, 19 नवंबर को अंतिम मैच खेला, 280 दिन से टीम इंडिया से बाहर

file photo

HighlightsMohammed Shami return: 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिए है। Mohammed Shami return: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 19 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होगी।Mohammed Shami return: पुणे (24 अक्टूबर) और मुंबई (एक नवंबर) में टेस्ट होंगे।

Mohammed Shami return: टखने की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) के दौर से गुजर रहे सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने की संभावना है। वह इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में किसी एक टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। शमी ने अब तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिये है। उन्होंने इस दौरान छह बार पारी में पांच विकेट चटकाये है। शमी 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और 18 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ बंगाल के शुरुआती दो रणजी मैचों में किसी एक मैच में खेल सकते है।

इन दोनों मैचों के बीच सिर्फ दो दिन का समय है ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि वह दोनों मैचों का हिस्सा होंगे। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 19 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होगी, उसके बाद पुणे (24 अक्टूबर) और मुंबई (एक नवंबर) में टेस्ट होंगे। ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर जाने से पहले शमी के इनमें से एक मैच खेलने की उम्मीद है।

भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक 34 साल के शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले गये एकदिवसीय विश्व कप फाइनल के बाद से टीम से बाहर है। इस साल फरवरी में इंग्लैंड में उनके टखने की सर्जरी हुई थी जिसके बाद वह छह महीने के लिए खेल से दूर हो गये थे।

इंस्टाग्राम पर साझा कुछ वीडियो में शमी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपने आरटीपी रूटीन (खेल में वापसी) में छोटे रनआप के साथ कम गति वाली गेंदबाजी करते देखे गये हैं। ऐसी खबरें थीं कि वह दलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

यह पता चला है कि दलीप ट्रॉफी के दौरान उनके फिट होने की कोई संभावना नहीं थी और चयनकर्ता जल्दबाजी कर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। भारतीय टीम प्रबंधन की प्राथमिकता देश के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों (जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज) को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पांच टेस्ट मैचों के लिए फिट रखना है।

Open in app