Mohammed Shami IND-NZ Champions Trophy 2025 Final: चैम्पियंस ट्रॉफी में 8 विकेट, टीम में नहीं बुमराह-सिराज?, शमी ने कहा-काफी जिम्मेदारी और पूरा करने की कोशिश कर रहा...

Mohammed Shami IND-NZ Champions Trophy 2025 Final: हर्षित राणा अभी नए हैं और पंड्या हरफनमौला है जो आम तौर पर वनडे मैच में दस ओवर नहीं डालते।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 6, 2025 14:29 IST2025-03-06T14:27:40+5:302025-03-06T14:29:54+5:30

Mohammed Shami IND-NZ Champions Trophy 2025 Final live 8 wickets ct Jasprit Bumrah not team Mohammed Shami said lot responsibility and trying to fulfill | Mohammed Shami IND-NZ Champions Trophy 2025 Final: चैम्पियंस ट्रॉफी में 8 विकेट, टीम में नहीं बुमराह-सिराज?, शमी ने कहा-काफी जिम्मेदारी और पूरा करने की कोशिश कर रहा...

file photo

HighlightsMohammed Shami IND-NZ Champions Trophy 2025 Final: शत प्रतिशत से ज्यादा देने की कोशिश कर रहे हैं।Mohammed Shami IND-NZ Champions Trophy 2025 Final: दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टीम में नहीं है।Mohammed Shami IND-NZ Champions Trophy 2025 Final: शमी ने अभी तक टूर्नामेंट में आठ विकेट लिये हैं।

Mohammed Shami IND-NZ Champions Trophy 2025 Final: मोहम्मद शमी ने स्वीकार किया कि भारत के अकेले प्रमुख तेज गेंदबाज होने के नाते उन पर काफी जिम्मेदारी है, लेकिन वह अपनी लय हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम की जरूरतों पर खरे उतर सकें। चोट से उबरकर वापसी करने वाले शमी ने चोटिल जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान हर्षित राणा या हार्दिक पंड्या के साथ नयी गेंद संभाली। राणा अभी नए हैं और पंड्या हरफनमौला है जो आम तौर पर वनडे मैच में दस ओवर नहीं डालते।

शमी ने अभी तक टूर्नामेंट में आठ विकेट लिये हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में चार विकेट से मिली जीत के बाद मिश्रित जोन में कहा ,‘‘ मैं अपनी लय फिर हासिल करके टीम के लिये ज्यादा योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं। दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टीम में नहीं है और मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है।’

शमी ने कहा कि बुमराह की गैर मौजूदगी में उनका कार्यभार बढ़ गया है लेकिन वह शत प्रतिशत से ज्यादा देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप अकेले मुख्य तेज गेंदबाज हैं और दूसरा हरफनमौला है तो तो कार्यभार रहता है । आपको विकेट लेकर मोर्चे से अगुआई करनी होती है । मुझे इसकी आदत हो गई है और मैं अपना शत प्रतिशत से अधिक देने की कोशिश कर रहा हूं ।’’

शमी को विश्व कप 2023 के दौरान टखने में चोट लगी थी और वह लंबे ब्रेक पर रहे । उन्होंने कहा कि अब वह लंबे स्पैल फेंकने की जिम्मेदारी लेने के लिये तैयार हैं । उन्होंने कहा ,‘‘मुझे नहीं लगता कि किसी को अपनी फिटनेस के बारे में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत है । हमें प्रयास करने होंगे और देखते हैं कि शरीर इसे कैसे लेता है । हम सभी आखिर में मजदूर हैं ।’’

शमी ने कहा ,‘‘ मैं अब लंबे स्पैल फेंकने के लिये तैयार हूं । छोटे स्पैल हमेशा आसान होते हैं और सीमित ओवरों के क्रिकेट में यह मायने नहीं रखता कि दस ओवर फेंकने हैं या छह ओवर ।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का भी फायदा मिला है कि भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेल रही है । उन्होंने कहा ,‘‘ इससे निश्चित तौर पर फायदा मिला है क्योंकि हम हालात और पिच को बखूबी समझते हैं । एक ही जगह सारे मैच खेलने से फायदा मिला है ।’’
 

Open in app