भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन केशव महाराज का विकेट झटकते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। मैच के दूसरे दिन रविवार को शमी ने 6 विकेट पर 269 से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को 282 के स्कोर पर सातवां झटका दिया। शमी ने 18 रन बनाकर खेल रहे महाराज को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट कराया।
शमी ने 29वें टेस्ट में पूरे किए अपने 100 विकेट
इस विकेट के साथ ही शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। मोहम्मद शमी ने अपने 29वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की और सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के तीसरे और कुल 20वें गेंदबाज बन गए। भारत के लिए सबसे कम मैचों में ये उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है जिन्होंने 25 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए हैं। 27 वर्षीय शमी ने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अब उन्हें भारत के प्रमुख तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। शमी ने अब तक भारत के लिए अपने 50 वनडे मैचों में 91 विकेट और 7 टी20 इंटरनेशनल में 8 विकेट झटके हैं।
टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज का केपटाउन में खेला गया पहला टेस्ट 72 रन से हारकर सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में तीन बदलाव किए गए हैं। शिखर धवन, रिद्धिमान साहा और भुवनेश्वर कुमार की जगह केएल राहुल, पार्थिव पटेल और इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है।
भारत के लिए सबसे कम मैचों में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
कपिल देव: 25 टेस्टइरफान पठान: 28 मोहम्मद शमी: 29 जवागल श्रीनाथ: 30 इशांत शर्मा: 33