Highlights80 वनडे मैचों में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनें शमी पूर्व भारतीय गेंदबाज अजीत अगरकर (97 वनडे) का तोड़ा रिकॉर्ड
ENG vs IND 1st ODI: लंदन के ओवल में चल रहे इग्लैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऐसा कारनाम कर दिया है जो आज तक कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर सका है। इस मैच में उन्होंने 7 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं। इसी के साथ वे 80 एकदिवसीय मैचों में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय गेंदबाज अजीत अगरकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगरकर ने 150 विकेट के लिए 97 वनडे मैच लिए थे। शमी ने इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर को अपना 150वां शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने क्रेग ओवरटन को भी आउट कर 151 विकेट ले लिए।
शमी अफगानिस्तान के राशिद खान के साथ 150 एकदिवसीय विकेट लेने वाले संयुक्त तीसरे सबसे तेज गेंदबाज भी हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्स (77 मैच) और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक (78 मैच) सबसे तेज गेंदबाजों के लिए 150 एकदिवसीय विकेट तक पहुंचने के लिए शीर्ष दो स्थान पर हैं। वह सिर्फ 3 मैचों से विश्व रिकॉर्ड से चूक गए।
इसी मैच में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में दूसरी बार पांच विकेट लिए। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने 19 रन देकर 6 विकेट झटके। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को 1 विकेट मिला। हार्दिक पांड्या और चहल विकेट लेने में नाकाम रहे।
भारतीय गेंदबाजों के सामने मेजबान टीम 110 रनों के स्कोर में ढेर हो गई। कप्तान बटलर ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली। जबकि इंग्लिश टीम के 4 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।