मोहम्मद रिजवान ने गाजा के लोगों को समर्पित की पारी, सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

श्रीलंका के खिलाफ मैच के एक दिन बाद 11 अक्टूबर को रिजवान ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में अपनी पारी गाजा के लोगों को समर्पित की। रिजवान के इस पोस्ट के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 11, 2023 14:41 IST

Open in App
ठळक मुद्देमोहम्मद रिजवान ने गाजा के लोगों को समर्पित की पारीएक्स पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़लोगों ने कहा- मैच फीस दान दे दो, ट्वीट करने का कोई मतलब नहीं

नई दिल्ली: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 10 अक्टूबर को हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। रिजवान ने 121 गेंद पर नाबाद 131 रन बनाए जिससे पाकिस्तान ने चार विकेट पर 345 रन बनाकर विश्व कप में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का नया रिकॉर्ड बनाया। इस शानदार पारी के लिए रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

मैच के एक दिन बाद 11 अक्टूबर को रिजवान ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में अपनी पारी गाजा के लोगों को समर्पित की। रिजवान के इस पोस्ट के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। बता दें कि हमास के आतंकियों द्वारा इजराइल पर किए हमले के बाद इजराइल ने युद्ध की घोषणा की है और गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले कर रहा है।

रिजवान ने एक्स पर लिखा, "यह गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था। जीत में योगदान देकर खुश हूं। इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय। अद्भुत आतिथ्य और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत आभारी हूं।"

रिजवान के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा,  "एक शतक या जीत से उन्हें कैसे मदद मिलेगी? इसके बजाय, आपको और पूरी पाक टीम को विश्व कप से होने वाली सभी प्रकार की कमाई, चाहे वह मैच फीस, पुरस्कार, विज्ञापन आदि हो, फिलिस्तीनियों को दान कर देनी चाहिए। वह वास्तविक सहायता होगी। अन्यथा यह ट्वीट महज बकवास है।"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "इनको जा कर इजराइल के खिलाफ लड़ना चाहिए। ये यहां क्या कर रहा है।" 

बता दें कि रिजवान और एक अन्य शतकवीर अब्दुल्ला शफीक के बीच 176 रन की साझेदारी ने पाकिस्तान की जीत की नींव रखी। मैच के बाद रिजवान ने हैदराबाद में मिले समर्थन का जिक्र किया और कहा कि पाकिस्तानी टीम को यहां जिस तरह का समर्थन मिला उससे रिजवान को लगा जैसे वह रावलपिंडी में खेल रहे हों।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट टीमइजराइलHamas

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या