दक्षिण अफ्रीकी के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए पाक टीम में हुई इस गेंदबाज की वापसी

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंखला 19 से 30 जनवरी के बीच खेली जाएगी। 

By भाषा | Updated: January 10, 2019 09:01 IST

Open in App

लाहौर, 10 जनवरी। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस महीने के आखिर में शुरू होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बुधवार को पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। 

यह 26 वर्षीय तेज गेंदबाज पिछले पांच वनडे मैचों में विकेट नहीं ले पाया था। इनमें पिछले साल सितंबर में खेले गये एशिया कप के तीन मैच भी शामिल हैं। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंखला 19 से 30 जनवरी के बीच खेली जाएगी। 

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है : सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, हसन अली, हुसैन तलत, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, शोएब मसूद , उस्मान शिनवारी। 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या