Mithali Raj Retirement: 23 साल के करियर को विराम, 16 साल की उम्र में वनडे डेब्यू और नाबाद 114 रन, अंतरराष्ट्रीय मैच में रिकॉर्ड 7805 रन, जानें ट्वीट कर क्या कहा...

Mithali Raj Retirement: महिला क्रिकेट की महानतम खिलाड़ियों में से एक मिताली राज ने दो दशक लंबे शानदार करियर के बाद बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 08, 2022 3:43 PM

Open in App
ठळक मुद्दे232 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रिकॉर्ड 7805 रन बनाए।12 टेस्ट और 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।टेस्ट में मिताली राज ने 12 मैचों में 43.68 की शानदार औसत से 699 रन बनाए हैं।

Mithali Raj Retirement: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान मिताली राज ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। मिताली महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी के तौर पर संन्यास ले रही हैं।

उन्होंने 232 मैचों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाकर भारत का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट में मिताली ने 12 मैचों में 43.68 की शानदार औसत से 699 रन बनाए हैं। उन्होंने 89 T20I में 2364 रन भी बनाए हैं। 2002 में पदार्पण करने वाली मिताली को सबसे महान भारतीय महिला बल्लेबाज माना जाता है।

उन्होंने 50 ओवर के दो विश्व कप में टीम की कप्तानी की। 16 साल की उम्र में वनडे डेब्यू पर नाबाद 114 रन बनाए। अक्टूबर 2019 में, 36 साल की राज एकदिवसीय क्रिकेट में दो दशक पूरे करने वाली पहली महिला बनीं। यह 39 वर्षीय बल्लेबाज पहले ही टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुकी है।

मार्च में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में भारत का अभियान खत्म होने के बाद उनके संन्यास लेने की उम्मीद की जा रही थी। मिताली ने संन्यास की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘मैं भारत की नीली जर्सी पहनने की यात्रा पर निकली थी क्योंकि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान होता है।

मैंने अपनी यात्रा में कई शीर्ष लम्हे देखे और कुछ मुश्किल दौर का भी सामना किया। इस हर लम्हे ने मुझे कुछ नया सिखाया और पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे संतोषजनक, चुनौतीपूर्ण और आनंददायक वर्ष रहे।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘पूरी यात्रा का आनंद लिया, इसका भी अंत होना ही था। आज वह दिन है जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेती हूं।’’

टॅग्स :मिताली राजटीम इंडियाआईसीसीबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या