न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी हुई बाहर, जानिए पूरी टीम

Mithali Raj, Harmanpreet Kaur: न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए मिताली राज और हरमनप्रीत कौर को भारतीय वनडे और टी20 टीमों का कप्तान बनाया गया है

By भाषा | Updated: December 21, 2018 18:36 IST

Open in App

नई दिल्ली, 21 दिसंबर:मिताली राज और हरमनप्रीत कौर को अगले महीने होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिये भारतीय महिला वनडे और टी20 टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है जबकि खराब फॉर्म में चल रही वेदा कृष्णामूर्ति को दोनों फॉर्मेट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है।

भारतीय टीम 24 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी । 

पिछले महीने टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भारत का यह पहला दौरा है। टी20 विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था। डब्ल्यू वी रमन को मुख्य कोच बनाने के बाद भारत की वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया गया।

गैरी कर्स्टन कोच बनने की दौड़ में रमन से आगे थे लेकिन वह आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच का पद छोड़ने को तैयार नहीं थे। बीसीसीआई ने 30 नवंबर को रमेश पवार का कार्यकाल खत्म होने के बाद नये आवेदन मंगवाये थे।

मिताली ने शुक्रवार को चयन समिति की बैठक में भाग लिया जबकि ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रही हरमनप्रीत स्काइप के जरिये जुड़ी थीं। चयन समिति की प्रमुख हेमलता काला ने बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी के सामने टीम का ऐलान किया। 

वेदा की जगह मोना मेशराम को वनडे टीम में शामिल किया गया। शिखा पांडेय ने टी20 टीम में चोटिल पूजा वस्त्रकार की जगह ली। वहीं वेदा की जगह प्रिया पूनिया को लिया गया। 

भारतीय महिला वनडे टीम: 

मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, मोना मेशराम, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, डायलान हेमलता, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय। 

भारतीय महिला टी20 टीम: 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, अनुजा पाटिल, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, शिखा पांडेय, तान्या भाटिया, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव , अरूंधति रेड्डी, प्रिया पूनिया। 

टॅग्स :मिताली राजहरमनप्रीत कौरडब्ल्यूवी रमन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या