ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने रविवार को पर्थ में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के जेम्स विंसे को जिस गेंद पर आउट किया उसे इस एशेज की सर्वश्रेष्ठ गेंद कहा जा रहा है। स्टार्क ने जिस अंदाज में विंसे को बोल्ड किया वह वाकई हैरान करने वाले नजारा था और इस गेंद की चर्चा फैंस के बीच जमकर हो रही है। क्रिकेट विशेषज्ञ भी इस गेंद का आकलन अपने-अपने ढंग से कर रहे हैं और इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने तो यहां तक कह दिया कि अगर स्टार्क ने ये गेंद सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन जैसे महानतम बल्लेबाजों को भी फेंकी होती तो वे 1000 बार इस गेंद पर आउट हो जाते।
एशेज टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 662 रन पर घोषित करते हुए इंग्लैंड पर 259 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 218 रन पर समेटते हुए मैच एक पारी और 41 रन से अपने नाम करते हुए सीरीज 3-0 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके।
स्टार्क ने विंसे को हैरान करने वाली गेंद पर किया आउट
स्टार्क ने पर्थ टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 100 रन बना चुके इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंसे को एक बेहतरीन आउट स्विंगर गेंद पर बोल्ड किया। गेंद ने लगभग मिडिल स्टंप पर टप्पा खाया और रक्षात्मक शॉट खेलने गए विंसे का ऑफ स्टंप ले उड़ी। हैरानी की बात ये है कि तब तक विंसे 55 रन बना चुके थे लेकिन इसके बावजूद वह स्टार्क की उस गेंद को जरा भी नहीं भांप पाए।
'उस गेंद पर सचिन और ब्रैडमैन भी 1000 बार हो जाते आउट'
इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने स्टार्क की इस गेंद के बारे में कहा, 'इसे ऐसे देखें, ये गेंद सचिन को 1000 में से 1000 बार, ब्रैडमैन को 1000 में 1000 बार और स्टीव स्मिथ को 1000 में से 1000 बार आउट कर देती। इसे खेलना संभव नहीं था।' स्वान ने कहा, 'जो लोग कह रहे हैं कि इस गेंद की बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है वे क्रिकेट का खेल नहीं जानते हैं। बाएं हाथ का तेज गेंदबाज 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार, स्पिन गेंदबाज से ज्यादा सीम मूवमेंट, ये सर्वश्रेष्ठ गेंद है जो मैंने टेस्ट क्रिकेट में लाइव देखी है। लोग कह रहे हैं, ऐसा नहीं है क्योंकि गेंद ने क्रैक को हिट किया, शेन वॉर्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी भी फुट होल में टप्पा खाई थी।'
![]()
स्टार्क की इस गेंद ने जिस खूबसूरती से विंसे को बोल्ड किया उसकी चर्चा एशेज ही नहीं आने वाले समय में भी जारी रहेगी।