Aus Vs Ind: ऋषभ पंत के आउट होते ही मिचेल स्टार्क और टिम पेन के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

By अमित कुमार | Published: December 27, 2020 10:08 AM

Open in App
ठळक मुद्देऋषभ पंत मिचेल स्टार्क की गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश में कैच आउट हो गए। पंत के आउट होने से स्टार्क और टिम पेन दोनों के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। एक ही गेंद पर मिचेल स्टार्क और टिम पेन ने रिकॉर्ड बनाकर अनोखा कारनामा किया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को टी तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 189 रन बनाये। कप्तान अजिंक्य रहाणे 53 रन पर खेल रहे हैं जबकि उनके साथ दूसरे छोर पर रविंद्र जडेजा चार रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने दूसरे सत्र में हनुमा विहारी (21) और ऋषभ पंत (29) के विकेट गंवाये। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाये थे। 

दूसरे दिन मिचेल स्टार्क ने ऋषभ पंत को आउट करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टार्क ने अब अपने टेस्ट करियर में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा करते ही वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड डेनिस लिली के नाम है. लिली ने 48 टेस्ट में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 

वहीं, शेन वार्न और ग्लेन मैकग्रा ने 55 टेस्ट में 250 विकेट अपने टेस्ट करियर में पूरे किए थे। मिचेल जॉनसन ने टेस्ट में 250 विकेट 57वें टेस्ट में हासिल किया था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भी ऋषभ पंत का कैच पकड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने साथ जोड़ लिया। पेन ऑस्ट्रेलिया की ओर से बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 150 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। पेन ने 33वें टेस्ट में यह कमाल बतौर विकेटकीपर कर दिखाया है।

टॅग्स :मिशेल स्टार्कटिम पेनभारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या