पाकिस्तान से सुरक्षित लौटा ये क्रिकेटर, वाइफ ने खुशी से यूं किया वेलकम

कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में 6,000 से अधिक लोगों की जान गई है और लगभग एक लाख 60 हजार लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 16, 2020 05:05 PM2020-03-16T17:05:25+5:302020-03-16T17:05:25+5:30

Mitchell McClenaghan flies back home to New Zealand due to Coronavirus threat, wife special message | पाकिस्तान से सुरक्षित लौटा ये क्रिकेटर, वाइफ ने खुशी से यूं किया वेलकम

पाकिस्तान से सुरक्षित लौटा ये क्रिकेटर, वाइफ ने खुशी से यूं किया वेलकम

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेनघन 14 दिन के लिए सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। ये क्रिकेटर जब पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से लौटकर अपने घर पहुंचा, तो उनकी पत्नी ने खास अंदाज में वेलकम किया।

मिशेल मैक्कलेनघन ने अपनी वाइफ के मैसेज को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘सीधे घर आकर सभी से अलग हो गया। मेरी पत्नी कुछ हफ्तों तक अपने माता-पिता के साथ रहेगी। 14 दिन बाद आप लोगों से मिलूंगा।’’

"जब आप परेशान होने लगें, तो बस इतना सोचिएगा यह इससे भी ज्यादा बुरा हो सकता था। कम से कम आप अपनी पत्नी के साथ घर में बंद नहीं हैं। लव यू!"

कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में 6,000 से अधिक लोगों की जान गई है और लगभग एक लाख 60 हजार लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में छोड़कर स्वदेश लौटे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेनघन ने अपनी तस्वीर साझा की थी, जिसमें दिख रहा था कि उन्होंने खुद को सबसे अलग रखा हुआ था।

Open in app