MI vs SRH IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3 छक्के?, धीरे-धीरे गियर बदल रहे रोहित शर्मा, मार्क बाउचर बोले- आगे करेंगे धमाका

MI vs SRH IPL 2025: हार्दिक पंड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है। जब वह अच्छा खेलता है तो टीम जीतती है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 18, 2025 12:30 IST

Open in App
ठळक मुद्देगेंदबाजों पर दबाव बनाया और रन बनाने के मौके तलाशे।मैच में रोहित शर्मा की शैली के बड़े छक्के देखे। 26 रन का स्कोर उनका सर्वोच्च स्कोर है।

MI vs SRH IPL 2025: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल में लय में लौट रहे हैं और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे। रोहित इस सत्र में छह मैचों में अर्धशतक नहीं बना सके। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बृहस्पतिवार को 26 रन का स्कोर उनका सर्वोच्च स्कोर है। मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच बाउचर ने आईपीएल प्रसारकों से कहा ,‘हमने इस मैच में रोहित शर्मा की शैली के बड़े छक्के देखे। मुझे उसके तेवर पसंद आये। उसने गेंदबाजों पर दबाव बनाया और रन बनाने के मौके तलाशे।

वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा।’ वहीं नौ गेंद में 21 रन बनाने वाले मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के बारे में उन्होंने कहा ,‘हार्दिक पंड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है। जब वह अच्छा खेलता है तो टीम जीतती है। अब वह सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं बल्कि बीच के ओवरों में भी गेंदबाजी कर रहा है और विकेट भी ले रहा है।

इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा।’ विल जैक्स के बारे में उन्होंने कहा ,‘वह दबाव में लग रहा है और उस तरह से प्रदर्शन नहीं रहा है, जैसा वह करना चाहता होगा। लेकिन वह शानदार खिलाड़ी है और जबर्दस्त हरफनमौला है। उसने कुछ अहम विकेट लिये जिससे बतौर बल्लेबाज भी उसका आत्मविश्वास बढ़ा है।

आखिरकार वह योगदान दे पा रहा है और इस लय को कायम रखना चाहेगा।’ पंड्या के बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा ,‘‘ हार्दिक पंड्या मोर्चे से अगुवाई कर रहा है । गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी या फील्डिंग। वह हमेशा मुस्कुराता रहता है और कभी हार नहीं मानता।’

टॅग्स :रोहित शर्माIPLमुंबई इंडियंसआईपीएल 2025

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या