अंत के ओवरों में पंड्या ब्रदर्स और कीरोन पोलार्ड की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 15वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की चार मैचों में यह दूसरी जीत है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की चार मैचों में यह पहली हार है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी और अंतिम ओवरों में क्रुणाल पंड्या (32 गेंदों पर 42 रन) तथा हार्दिक पंड्या (आठ गेंदों पर नाबाद 25) धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 170 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 133 रन ही बना पाई।
चेन्नई के खिलाफ इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पंड्या ओर लसिथ मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। हार्दिक ने 15वें ओवर में और मलिंगा ने 18वें ओवर में दो-दो विकेट अपने नाम किए थे। सीजन का पहला मैच खेल रहे जेसन बेहरेनडॉर्फ ने पहले ओवर में ही विकेट अपने नाम किया था और उन्हें दो सफलता मिली।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेसन बेहरेनडॉर्फ, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।
चेन्नई सुपरकिंग्स : एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, मोहित शर्मा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर।